जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: ग्राम तिगरी स्थित एसपी डिग्री कालेज परिसर में विकास खंड जलीलपुर क्षेत्र के संकुल शिक्षकों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को दीक्षा एप, रीड अलांग एप तथा प्रेरणा लक्ष्य व प्रेरणा सूची के सम्वन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई ।
बुधवार को जलीलपुर खंड शिक्षा अधिकारी विश्वास कुमार के निर्देशन में संकुल शिक्षकों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई ।कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसआरजी दुष्यंत कुमार ने कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों को दीक्षा एप के साथ ही रीड अलांग एप तथा प्रेरणा लक्ष्य व प्रेरणा सूची के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने शिक्षकों की सरकार द्वारा बनाए गए एप्स के संबंध में आ रही समस्याओं व शंकाओं को दूर कर अध्यापकों से दीक्षा एप पर आ रहे प्रशिक्षण को अनिवार्य रूप से करने की अपील की।
कार्यशाला में राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ आकाश अग्रवाल ने अध्यापकों से अभिभावकों को रीड अलांग ऐप पार्टनर कोड के साथ डाउनलोड कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से छात्र-छात्राएं घर बैठकर कोरोना काल में भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकेगी।
उन्होंने कहा कि यह एप ऑफलाइन ऐप है किसी के माध्यम से राज्य स्तर पर बैठे अधिकारी जनपद में ऐप के माध्यम से किए जा रहे शिक्षण कार्यों की समीक्षा करेंगे। कार्यशाला में संकुल शिक्षकों से मार्च 2022 तक प्रत्येक विद्यालय को मॉडल विद्यालय बनाने के लिए करने की बात कही।
वक्ताओं आधारशिला, ध्यानाकर्षण शिक्षण संग्रह माड्यूल का अध्ययन कर छात्र छात्राओं को अच्छी अच्छी शिक्षा प्रदान करने की बात कही गई। कार्यशाला को अरुण कुमार विवेक बंसल तस्लीम हवेली इरशाद अहमद भारत भूषण संजीव राठी राजेश कुमार माहे मुनीर दीपक सचिन तथा सुधीर आदि ने संबोधित किया।