- पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद व नसीब पठान को पेश की खिराजे अकीदत
जनवाणी ब्यूरो |
धामपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद एवं पूर्व एमएलसी नसीब पठान के आकस्मिक निधन पर नागरिकों ने गहरे रंजोगम का इजहार किया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दोनों दिग्गज नेताओं को खिराज अकीदत पेश की गई।
दा यूनानी मेडी मार्केट स्थित युवा समाजसेवी हाजी हुसैन खांं के आवास पर आयोजित शोक सभा में पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान ने कहा कि काजी रशीद मसूद एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे।
उनका व्यक्तित्व सहज और मिलनसार था। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि काजी रशीद मसूद ने उन्हें सन 1993 में जनता दल से उन्हें विधानसभा चुनावों में टिकट दिलवाया था। सन 1994 में वह काजी जी के साथ जनता दल छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए थे और तब से आज तक समाजवादी पार्टी में हैं।
हाजी हसन खांं ने काजी रशीद मसूद को खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा कि वह एक मेहमान नमाज इंसान थे। उनके यहां पर हर समय लंगर चलता था और आने वाला कोई भी व्यक्ति खाना खाए बिना नहीं जाता था। उन्होंने काजी रशीद मसूद के इंतकाल को समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
शेरकोट के पूर्व चेयरमैन शेख कमरूल इस्लाम ने कहा काजी रशीद मसूद के इंतकाल से समाज को एक ऐसी क्षति पहुंची है, जिसकी कमी पूरी होना असंभव है। उन्होंने काजी रशीद मसूद को जन्नत में आला मुकाम अता फरमाए के लिए दुआएं की। शोक सभा में पूर्व चेयरमैन तनवीर अहमद, सपा नेता हाजी अबुल कलाम अंसारी, शमीम अहमद, धर्मवीर जोशी, जावेद सईद, सलाहुद्दीन, हुसैन अहमद फैजी, अली खान, शमून खान, मोहम्मद आहद, इरशाद मंसूरी, डा. नासिर खां, आमिर निगार, हसन खां, इफ्फन खां आदि मौजूद रहे।