जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: चार दिन से जारी मतगणना के बाद शनिवार को आखिरकार दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका में राष्ट्रपति की तस्वीर साफ हो गई। मतगणना में शुरू से बढ़त बनाने वाले डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडन राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गए। बाइडन टीम ने जीत से पहले ही सत्ता हस्तांतरण और नई सरकार के गठन का काम शुरू कर दिया है। उनके सहयोगी टेड कॉफमैन यह काम कर रहे हैं।
कॉफमैन 2008 में बराक ओबामा के लिए भी काम कर चुके हैं। उन्हें व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ की घोषणा और चार हजार स्टाफ की नियुक्ति करनी होगी। इसमें 1200 स्टाफ के लिए सीनेट से अनुमति लेनी होती है। सीनेट में रिपब्लिकन का कब्जा होने से यह बड़ी चुनौती होगी।
बाइडन ने कहा, जनता ने उन्हें कोविड-19 महामारी से बचाव और अर्थव्यवस्था पर काम करने के लिए वोट दिया है। वे राष्ट्रपति कार्यालय पहुंचने पर पहले दिन से अपनी योजना पर काम शुरू कर देंगे।
उन्होंने दावा किया कि वे देश में 2.36 लाख लोगों की जान ले चुके वायरस को नियंत्रित कर लेंगे। अमेरिका मीडिया संस्थानों के मुताबिक, मतगणना में बाइडन को 273 निर्वाचक मंडल मत मिले हैं जबकि ट्रंप को बस 214 निर्वाचक मंडल मत मिले। हालांकि, बाइडन के मतों में एरिजोना के 11 मत भी शामिल हैं। राष्ट्रपति बनने के लिए 538 निर्वाचक मंडल मत में 270 मत मिलना जरूरी है।
इन नतीजों के आने से पहले ही बाइडन ने अपने समर्थकों से धैर्य रखने की अपील की थी। वहीं मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद लड़ाई में पिछड़ने के बावजूद हार मानने को तैयार नहीं नजर आ रहे।
उन्होंने दावा किया कि अगर वैध मतों की गिनती होती तो वह राष्ट्रपति चुनाव आसानी से जीत गए होते। वहीं जब बाइडन को अहसास हो गया कि वह जीत रहे हैं तो उन्होंने अपने चुनाव मुख्यालय विलमिंग्टन में कहा था, अभी जीत की घोषणा नहीं हुई लेकिन आंकड़े कह रहे हैं कि हम जीत रहे हैं। अंतिम वोट की गिनती पूरी होने तक धैर्य रखें।
इस दौरान उपराष्ट्रपति पद की प्रत्याशी कमला हैरिस भी मंच पर थीं। उन्होंने दावा किया कि एरिजोना में 24 साल और जॉर्जिया में 28 साल में जीतने वाले वह पहले डेमोक्रेट हैं।
चुनाव के अंतिम नतीजों से पहले ट्रंप ने ट्वीट कर बाइडन को चेताया था कि वे जीत की गलत घोषणा न करें। ऐसा दावा वह भी कर सकते हैं, लेकिन कानूनी कार्यवाही अभी शुरू हुई है।
उन्होंने कहा, हमें कई राज्यों में बड़ी लीड मिली थी, लेकिन चमत्कार हुआ और लीड खत्म होने लगी। लगता है कि लीड अब कानूनी कार्यवाही से ही वापस लौटेगी। मैट मॉर्गन ने कहा चुनाव समाप्त नहीं हुआ, जॉर्जिया दोबारा मतगणना की ओर बढ़ रहा है जिसके बारे में हमें पूरा भरोसा है वहीं राष्ट्रपति ट्रंप बढ़त बनाएंगे।