Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

Entertainment News: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘ब्लैकआउट’ का टीजर जारी, इस दिन होगी रिलीज

Bollywood Update: बॉलीवुड ​अभिनेता विक्रांत मैसी आज किसी की पहचान के मोहताज नहीं हैं। वहीं, अभिनेता ने कई हिट फिल्में भी दी हैं। जिसमें से एक 12वीं फेल भी शामिल है। इस फिल्म को लेकर उनकी बहुत तारीफें हुई थीं। लेकिन, अब विक्रांत अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्लैकआउट’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के निर्देशन और फिल्म की कहानी देवांग भावसार ने लिखी है।

फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा सुनील ग्रोवर और मौनी राय भी एम अहम भूमिका में नजर आएंगे। अब इस फिल्म के निर्माता ने फिल्म ‘ब्लैकआउट’ का टीजर जारी कर दिया है। जो एक्शन और कॉमेडी दोनों से भरपूर है। उधर, फैंस ने इसके टीजर को देखने के बाद बहुत तारीफें भी की हैं।

 इस दिन होगा रिलीज

बताया जा रहा है कि ​फिल्म ‘ब्लैकआउट’ का प्रीमियर 7 जून 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर किया जाएगा। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और मराठी भाषाओं में रिलीज होगी। जियो स्टूडियो ने कुछ ही देर पहले फिल्म ‘ब्लैकआउट’ का टीजर एक्स अकाउंट पर साझा किया है साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘वक्त बदलने वाला है। ‘ब्लैकआउट’ होने वाला है।’

क्या है टीजर में

‘ब्लैकआउट’ के टीजर में विक्रांत मैसी खुद को बादशाह कहते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के टीजर को देखकर साफ पता चल रहा है कि इस फिल्म में विक्रांत मैसी का अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा। फिल्म में सस्पेंस, थ्रिलर और कॉमेडी देखने को मिलेगी। विक्रांत के अलावा मौनी रॉय और सुनील ग्रोवर का भी अंदाज आपको हैरान कर देगा।

https://www.youtube.com/watch?v=QbieV7dovIs 

विक्रांत का वर्कफ्रंट

फिल्म ‘ब्लैकआउट’ के बाद विक्रांत ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आएंगे। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन की घटना पर आधारित है। उनकी यह फिल्म 2 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म में विक्रांत के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा नजर आएंगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

US-Russia: Trump और Putin के बीच यूक्रेन युद्ध पर दो घंटे की बातचीत, समझौते के बाद युद्धविराम के संकेत

जनवाणी ब्यूरो ।नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Tech News: Google Chrome में मिली गंभीर सुरक्षा खामी, CERT-In ने तुरंत अपडेट करने की दी सलाह

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img