Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorघर के बाहर खेलते हुए किशोर लापता, गांव में पुलिस तैनात

घर के बाहर खेलते हुए किशोर लापता, गांव में पुलिस तैनात

- Advertisement -
  • एसपी सिटी ने फ़ोर्स के साथ गांव का दौरा किया

जनवाणी संवादाता |

नजीबाबाद: ग्राम जुल्फकार पुर गढ़ी से घर के बाहर खेलते हुए साढ़े 5 साल के बालक धीरज के लापता होने से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। एसपी सिटी के आदेश पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गयी है और बालक की खोज को पुलिस कॉम्बिंग में जुटी है। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र मय फ़ोर्स के शनिवार को गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली।

नजीबाबाद नगर के ग्राम जुल्फकार गढ़ी से लगभग साढ़े 5 साल का किशोर शुक्रवार की शाम 6 बजे से लापता हो गया था।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। पर बालक का कुछ पता नहीं चला। जानकारी मिलने पर एसपी सिटी ने फोर्स के साथ गांव पहुंचे, और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। लापता बालक की

माता सरिता ने एसपी सिटी को बताया

उसका साढ़े 5 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार 25 नवंबर को शाम 6:00 बजे से घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हो गया जिसको परिजनों ने अपने पुत्र को कई स्थानों पर खोजा, रिश्तेदारों में ढूंढा परंतु बालक का पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी पर पुलिस को पता चला उस दिन गांव में कनकपुर से एक बारात भी आयी थी जिस पर पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया उनसे भी वे जानकारी कर चुके है। एसपी सिटी ने पीड़ित परिवार को बालक को शीघ्र बरामद करने का आश्वासन दिया वही पुलिस को तत्काल बालक का शीघ्र पता लगाने के निर्देश दिए। वहीं एसपी सिटी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments