Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

टेली मेडिसिन हब की सहायता से दी जा रही टेली कंसल्टेशन सुविधाएं: ब्रजेश पाठक 

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि चिकित्सालयों में टेली मेडिसिन सेवाओं का विस्तार एवं सृदृढ़ीकरण किया जा रहा है। इस संबंध में समस्त जनपदीय चिकित्साधिकारियों को आवश्यक आदेश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त जनपदों में जनसमुदाय को गुणवत्तापरक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के उद्देश्य से उपकेन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में सुदृढीकरण किया जा रहा है।

वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं जिला चिकित्सालयों में स्थापित टेली मेडिसिन हब की सहायता से टेली कंसल्टेशन सुविधाएं प्रदान की जा रही है। यह सेवायें जनसमुदाय को वर्तमान में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के माध्यम से प्रदान की जा रही हैं। इस सेवा के अन्तर्गत रोगी को पराचिकित्सक के सहयोग से सामान्य एवं विशेषज्ञ चिकित्सक से चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है।

वर्तमान में कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त क्रियाशील हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालयों, चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों में स्थापित टेली मेडिसिन हब से सम्बद्ध किया गया है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि लाभार्थी व रोगी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के माध्यम से टेली मेडिसिन हब पर उपलब्ध चिकित्सकों-विशेषज्ञों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श एवं ई-प्रिस्क्रिप्शन के अनुसार रोगी को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर द्वारा औषधियों एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है।

उन्होंने कहा है कि समस्त एएनएम तथा समस्त चिकित्सा इकाइयों पर कार्यरत समस्त चिकित्सकों-प्रशासनिक कार्यों में कार्यरत चिकित्सकों विशेषज्ञ सहित की लॉगिन आईडी बनाया जाना तथा सुसंगत चिकित्सा इकाइयों से मैपिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर द्वारा टेली कंसल्टेशन सेवायें प्रदान की जा रही हैं।

इसी प्रकार एएनएम की आईडी क्रिएट होने के उपरान्त, एएनएम द्वार भी टेली कंसल्टेशन सेवायें प्रदान की जा सकेंगी। समस्त जनपदों को ई-संजीवनी एडमिन आईडी व पासवर्ड पूर्व में ही उपलब्ध कराया जा चुका है। जनपद की समस्त एएनएम तथा सभी इकाईयों पर कार्यरत समस्त चिकित्सक को आईडी क्रिएट करने का कार्य जनपद स्तर से एडमिन आईडी के माध्यम से किया जायेगा। आईडी क्रिएशन मैपिंग तथा प्रशिक्षण में सी-डैक संस्था द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: खाली प्लाट में बच्चें का शव मिला, सनसनी

जनवाणी संवाददाता | स्योहारा: नगर पंचायत सहसपुर में मौहल्ला चौधरियान...

Bijnor News: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

जनवाणी संवाददाता | नगीना: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर...

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने किया लहंगे में रैंप वॉक, फैंस ने कहा चलने में हो रही परेशानी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img