Saturday, June 22, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनौचंदी मेला शुरू होने में टेंडर प्रक्रिया ने डाली अड़चन

नौचंदी मेला शुरू होने में टेंडर प्रक्रिया ने डाली अड़चन

- Advertisement -
  • 20 जून को खोली जाएंगी झूले, सर्कस, होर्डिंग्स और लाउडस्पीकर आदि की ई-निविदा
  • अगले सप्ताह के अंत तक मेला प्रारंभ कराने की तैयारी: एएमए

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ईद पर नौचंदी मेला शुरू होने के कयास पर टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण न होने के कारण अड़चन आ गई है। अब 20 जून तक झूले, सर्कस, होर्डिंग्स व लाउडस्पीकर आदि की ई-निविदा आमंत्रित की गई है। जिसके बाद 25 जून के आसपास मेला आरंभ कराया जा सकता है। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत भारती धामा ने बताया कि प्रांतीयकृत मेला नौचंदी-2024 में कराए जाने वाले कार्यों की निविदा आमंत्रित कर ठेकेदार को कार्य आदेश निर्गत किये जा चुके हैं। अधिकांश कार्य प्रगति में हैं, जिनमें से कुछ पूर्ण भी हो चुके है। मेले के झूले, सर्कस, होर्डिंग्स एवं लाउडस्पीकर आदि की 20 जून तक पुन: ई-निविदा आमंत्रित की गई है। तहबाजारी एवं साइकिल स्टैंड की ई-निविदा 17 जून तक आमंत्रित की गई है।

भारती धामा ने बताया कि पटेल मंडप में कराए जाने वाले अधिकांश सांस्कृतिक कार्यक्रम तय कर लिए गए हैं। शेष एक-दो दिवस में तय कर लिए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि मेला आगामी सप्ताह के अंत तक प्रारंभ हो जाएगा। इस मेले का आयोजन एक वर्ष जिला पंचायत और एक वर्ष नगर निगम के माध्यम से किए जाने की भी परंपरा बन चुकी है।
गौरतलब है कि वर्ष 2022 में नौचंदी मेले को प्रांतीयकृत दर्जा दिया जा चुका है। इसके बाद से इस मेले के आयोजन में प्रशासन की भागीदारी बढ़ गई है।

दो माह आठ दिन पहले हो चुका उद्घाटन

मेले का परंपरागत उद्घाटन बीती सात अप्रैल को एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर और आयुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे. के स्तर से किया जा चुका है। इस बार जिला पंचायत की ओर से आयोजित किए जाने वाले मेला नौचंदी के परंपरागत उद्घाटन को दो माह आठ दिन बीत चुके हैं। इस अवधि में लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लगी होने के कारण आयोग से अनुमति के प्रयास किए गए। लेकिन मेला विधिवत रूप से शुरू होने में कोई न कोई बाधा आती रही। अब अगर 25 जून तक भी मेला आरंभ होता है तो भी अढ़ाई महीने का विलंब हो चुका होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments