Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsसुपर कप का बार्सिलोना-रियल मैड्रिड के बीच होगा फाइनल मैच

सुपर कप का बार्सिलोना-रियल मैड्रिड के बीच होगा फाइनल मैच

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: गोलकीपर मार्क आंद्रे टेर स्टेगन के दो शानदार बचाव के चलते बार्सिलोना ने रियल बेटिस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सुपर कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। स्टेगन ने जहां दो शानदार बचाव किए वहीं पेड्री ने निर्णायक पेनाल्टी को गोल में बदल बार्सिलोना को जीत दिला दी। फाइनल में उसका मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी रियल मैड्रिड के साथ होगा। रियल मैड्रिड ने बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में वेलेंसिया को पेनाल्टी शूटआउट में
हराया था।

रियाद में होगा दोनों के बीच फाइनल

फाइनल मुकाबला रविवार को रियाद के किंग फहद स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को ‘अल क्लासिको’ की संज्ञा दी जाती है। बार्सिलोना के कोच जावी ने जीत का श्रेय गोलकीपर स्टेगन को दिया। स्टेगन ने जुआनमी और विलियन कारवाल्हो की पेनाल्टी को बचाया, वहीं बार्सिलोना ने चारों पेनाल्टी पर गोल किया। स्टेगन ने जीत के बाद कहा कि मुकाबला बेहद कठिन था, बेटिस ने उनके लिए समस्याएं खड़ी कर दी थीं।

लेवांडोवस्की ने बार्सिलोना को दिलाई बढ़त

निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर छूटीं। राबर्ट लेवांडोवस्की ने पहले हाफ में बार्सिलोना को बढ़त दिलाई, लेकिन 77वें मिनट में नाबिल फेकिर ने बेटिस को बराबरी दिला मुकाबला अतिरिक्त समय में खीच दिया। यहां अंसू फाती ने गोल कर फिर बार्सिलोना को बढ़त दिलाई, लेकिन लॉरेन मोरान ने गोल कर बेटिस को 2-2 की बराबरी दिला दी। इसके बाद मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट में गया। बार्सिलोना के लिए शूटआउट में फाती, लेवांडोवस्की, फ्रेंक केसी और पेड्री ने गोल किए, जबकि मोरान और विलियन ने बेटिस के लिए पेनाल्टी भुनाई।

13 बार सुपर कप को जीत चुका है बार्सिलोना

सऊदी अरब में बार्सिलोना और रियल के बीच पहली बार सुपरकप का फाइनल होगा। रियल बार्सिलोना के बराबर 13 सुपरकप ट्राफी को जीतने की कोशिश करेेगा, जबकि बार्सिलोना की 2018 के बाद इस कप को जीतने की कोशिश रहेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments