- वेस्ट यूपी में गर्मी और बढ़ेगी
- मई और जून में कम हुई बारिश
- एक सप्ताह से बदल रहा मौसम
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: जून में मौसम बदल रहा है। बदलते मौसम के साथ बारिश न होने से मौसम में गर्मी बढेÞगी। पिछले एक सप्ताह से मौसम बदला हुआ है। गर्मी से थोड़ी राहत है, लेकिन आने वाले दिनों में फिर से तेज होगी। दिन का तापमान सामान्य से कम चल रहा है। इस बार मई और जून में भी बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है।
इस बार गर्मी का असर शुरुआत से ही ज्यादा देखने को मिला है। जून माह की गर्मी ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ दिया। शुरुआत में 15 दिन तक तापमान सामान्य से पांच डिग्री से ऊपर रहा और तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था। फिर से एक सिस्टम सक्रिय हुआ तो हल्की बारिश हुई। दो दिन तक हल्की बारिश से मौसम ने थोड़ी राहत दी है।
अभी और भी मौसम बदलेगा और तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी बढ़ेगी। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 76 व न्यूनतम 57 रहा। मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि गर्मी का असर अभी दो तीन दिन से कम हो रहा था, लेकिन धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। बढ़ते तापमान के साथ मौसम बदलेगा और तापमान 40 डिग्री के ऊपर जा सकता है।
बारिश से धुल गया प्रदूषण
मेरठ एनसीआर में है और यहां की हवा लगातार खराब हो रही थी। खराब हवा के बीच मेरठ की हवा बिगड़ रही थी और एक्यूआई का स्तर 300 के ऊपर तक पहुंच गया था, जो खराब श्रेणी में था।
बारिश होने के साथ प्रदूषण धूल गया और धीरे-धीरे साफ होने से हवा की सेहत सुधर गई, मंगलवार को 134 एक्यूआई रिकॉर्ड की गई। लगातार बदल रहे मौसम के साथ हवा साफ होने से शहरवासियों ने भी काफी राहत महसूस की है।
बदलेगा मौसम, गर्मी का दिखेगा असर
आने वाले पांच दिन तक गर्मी का असर और बढ़ने के आसार है। बढ़ती गर्मी के बीच मौसम अभी फिर से आफत बन सकता है। जून माह में गर्मी का असर अभी कम नहीं हुआ है। यहां पर उमस के चलते गर्मी परेशान कर रही थी, गर्मी के कारण शहरवासी परेशान है। जून माह में शुरुआत से ही गर्म हुआ मौसम ने थोड़ी राहत दी, लेकिन मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें 26 जून तक तापमान फिर से 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।
फसलों के लिए जरूरी बारिश
कृषि विवि के वैज्ञानिक डा. आरएस सेंगर का कहना है कि इस समय बारिश फसलों के लिए अच्छी है। अभी तक बारिश अच्छी नहीं हुई है। अप्रैल और मई में होने वाली बारिश बहुत कम हुई है। जिस कारण से गर्मी ज्यादा रही और फसलों को भी नुकसान हो रहा है। इस समय मानसून की बारिश की दरकार है और मानसून की बारिश होने से जहां चारा, ईख और धान की बुवाई के लिए किसानों को लाभ मिलेगा। मानसून की शुरुआत जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही दिखाई देगी।
पिछले छह दिन का तापमान
तारीख अधिकतम न्यूनतम
16 39.6 25.4
16 31.6 19.0
18 31.4 20.4
19 32.2 21.4
20 32.7 22.7
21 33.1 21.6