Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

मायके लौट रही विवाहिता से पर्स लूटकर दहशत फैलाने वाला बदमाश गिरफ्तार

  • तीन माह पूर्व पिता के साथ बाइक पर जा रही विवाहिता के साथ दिया था घटना को अंजाम
  • आरोपी से एक तमंचा, कारतूस, बाइक व लूटे गए जेवरात बरामद

जनवाणी संवाददाता |

भोपा: थाना क्षेत्र के युसुफपुर पुलिया पर स्थित आम के बाग के पास अपने पिता के साथ बाइक पर मायके लौट रही विवाहिता से चलती बाइक पर बैग छीन कर दहशत फैलाने वाले एक लुटेरे को भोपा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, बाइक व लूटे हुए जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

भोपा थानाक्षेत्र के मजलिसपुर तौफिर निवासी सुशील कुमार ने बीते सितम्बर में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह अपनी पुत्री आरती को लेकर उसकी ससुराल तितावी थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव से वापस अपने गांव की लौट रहा था। जैसे ही वह कस्बा भोपा से मोरना के बीच युसुफपुर पुलिया पर स्थित आम के बाग के पास पहुंचा तभी पीछे से बाइक सवार दो लुटेरों ने सुशील कुमार की बाइक के पास अपनी बाइक सटाकर उसकी पुत्री से नकदी व जेवरात से भरा बैग छीन लिया था और मौके से फरार हो गए थे। पर्स में पांच हजार की नगदी, सोने की चैन, चांदी की अंगूठी, दो जोड़ी चुकटी, दो जोड़ी पाजेब व लगभग दस हजार का मोबाइल बताया गया था।

मुख्य मार्ग पर हुई इस लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था। थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने बताया कि थाना भोपा पर तैनात उप निरीक्षक मोहित कुमार, हैड कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल शैलेन्द्र भाटी व रोहित राठोर ने सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना पर मोरना पीएनबी बैंक के राजवाहे की पटरी से जुबैर उर्फ जुनैद उर्फ आरिफ पुत्र हनीफ ठेकेदार निवासी मौहल्ला तैली वाला कुआं, मुन्ना लाल मौहल्ला कस्बा व थाना मवाना जिला मेरठ हाल निवासी किरायेदार मकान मोमीन , जिम वाली गली, ग्राम लिसाडी थाना लिसाडी गेट, जिला मेरठ को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने विवाहिता से हुई लूट की घटना मे शामिल होना स्वीकार किया जिसके बाद उससे घटना में प्रयुक्त एक स्पलेन्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर व विवाहिता से लूटी दो जोडी पाजेब व तीन अंगुठिया बरामद की गई है। आरोपी ने विवाहिता का बैग व मोबाईल नहर मे डालने की जानकारी दी है। आरोपी पर गाजियाबाद, मेरठ, मवाना खतौली आदि थानों में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakkar: पहलगाम हमले के बाद दीपिका-शोएब पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले-‘शर्मनाक’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img