Sunday, April 2, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबेटियों की टीचर से एकतरफा प्रेम प्रसंग में डूबा था हत्यारोपी

बेटियों की टीचर से एकतरफा प्रेम प्रसंग में डूबा था हत्यारोपी

- Advertisement -
  • पुलिस ने अदालत में पेश किया, जेल भेज दिया आशीष को
  • अदालत के बाहर आरोपी का विरोध, खींचने की कोशिश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एकतरफा प्यार में डूबे आशीष को अपनी पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जेल जाने से पहले आरोपी ने बताया कि वह अपनी दोनों बेटियों की टीचर से एकतरफा प्यार करता था। पुलिस ने बताया कि आशीष अपनी पत्नी ज्योति और बेटी भव्या से पीछा छुड़ाना चाहता था, क्योंकि उसकी गंदी निगाहें बेटियों की टीचर पर पड़ गई थी।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शादी के बाद मेरी पत्नी के तीन पुत्रियां हुई, जिनमें पहली पुत्री अवनी आयु करीब नौ वर्ष दूसरी पुत्री अधिका आयु करीब आठ वर्ष व तीसरी पुत्री भव्या आयु करीब दो वर्ष है। मेरी दोनो बड़ी बेटी अवनी व अविका हमारे पड़ोस के पेपला में स्थित एक स्कूल और बड़ी बेटी अपनी कक्षा तीन में तथा अनिका यूकेजी कक्षा में पढ़ती है। मैं अपनी दोनो बेटियो को स्कूल छोड़ने व लेने जाता था।

स्कूल में एक युवती मेरे बच्चो को पढ़ाती थी जो मनसबगढ़ थाना रोहटा की रहने वाली है। धीरे-धीरे मैं उसको पसंद करने लगा था। मैं अवसर उसका आते-जाते पीछा करता था मैंने कई बार उसको प्रपोज करने की कोशिश भी की थी, किन्तु वह नहीं मानी तब मैंने सोचा कि ये मेरे शादी शुदा व तीन बच्चे होने के कारण वह मुझसे बच रही थी तो मैंने सोचा की क्यों न मैं अपनी पत्नी को रास्ते से हटा दूं और बाद में आरती के साथ जीवन बताऊंगा।

क्रूरतम तरीके से मारा

हत्यारोपी ने बताया कि उसने 12 मार्च की अलसुबह करीब दो और तीन बजे के बीच में अपनी ससुराल ग्राम जौहड़ी थाना बिनौली जनपद बागपत से अपनी पत्नी व बेटी को गाड़ी में साथ लेकर पूठ गंगनहर पुल पर आया। जहां पर सब सुनसान था। मैंने नहर के बराबर में ही पुल के पास गाड़ी रोक ली और मेरी बेटी मेरी पत्नी की गोद में थी सो रही थी। मैंने उससे बोला कि लड़की को गाड़ी में पीछे लिटा दे।

उसने आगे की खिड़की खोलकर मेरी बेटी को पिछली वाली सीट पर सुला दिया और सुलाने के बाद मैं लोहे के फट्टे को हाथ में लेकर गाड़ी के पीछे से होता हुआ अपनी पत्नी की साइड वाली खिड़की पर आ गया और मैंने अपनी पत्नी के सिर पर लगातार कई बार किये। जिससे मेरी पत्नी मरणासन्न अवस्था में हो गयी तथा मैंने अपनी बेटी भव्या को गाड़ी की पिछली सीट से बाहर निकाल कर वह उस समय सो रही थी।

उसे बुरी तरह से झकझोर कर जमीन पर पटक दिया। जिससे मेरी पुत्री भी मरणासन्न अवस्था में हो गयी और अपनी पुत्री को पूठ गंगनहर पुल पर ही गंगनहर में फेंक दिया। अपनी पत्नी की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसके शरीर पर अंगवस्त्र को छोड़कर उसके द्वारा पहने हुए समस्त कपड़ों को उतार दिया और कपड़ों को उसके सिर पर लपेट दिया, ताकि गाड़ी में खून न लगे।

उसके बाद में अपनी पत्नी के शव को गाड़ी में डालकर गंगनहर पटरी पर भोला की ओर चल दिया और वहां से करीब 300 मीटर की दूरी पर ग्राम सतवाई की ओर जाने वाली टीकरी नहर पुल पर गाड़ी रोककर गाड़ी की खिड़की खोलकर कपड़ों सहित अपनी पत्नी को टीकरी जाने वाली नहर में फेंक दिया फिर में योजना के तहत पूठ गंगनहर पुल पर वापस आया और यहां आकर यूपी 112 पर झूठी सूचना दी कि मेरी पत्नी ज्योति व बेटी भाव्या पूठ गंगनहर में फिसल जाने के कारण गंग नहर में डूब गयी है।

पीड़ितों ने की कोर्ट के बाहर पीटने की कोशिश

जिस वक्त पुलिस हत्यारोपी को कोर्ट में पेश कराने के बाद जेल लेकर जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की कोशिश की। पुलिस ने ऐसा करने वालों को रोका और उसे गाड़ी में बैठाकर ले गए। परिजनों ने भी हत्यारोपी आशीष को काफी बुरा भला कहा। आशीष बस यह कहकर गाड़ी में बैठ गया दूसरी औरत के चक्कर में घर बर्बाद कर दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments