- ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने कहा-मूलभूत सुधार होगा पावर सिस्टम में
- हाईकोर्ट बेंच की मांग जायज पुरजोर समर्थन रहेगा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: प्रदेश के युवा और ऊर्जावान राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर का कहना है कि लोगों को परेशान होने की जरुरत नहीं है आने वाली गर्मियों में किसी को भी बिजली के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिये पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गए हैं कि लाइन लॉस कम किये जाएं ताकि लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके।
उन्होंने कहा कि इसके लिये बिजलीघरों में तैनात जूनियर इंजीनियरों पर जिम्मेदारी दी जा रही है कि जितनी बिजली मिलेगी उतना पैसा जमा करना पड़ेगा। राज्य मंत्री ने कहा कि वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट की स्थापना के लिये वो पुरजोर समर्थन करेंगे।
प्रदेश में राज्यमंत्री बनने के बाद डा. सोमेन्द्र तोमर ने दैनिक जनवाणी से बातचीत में कहा कि पावर सिस्टम को पूरी तरह से बदलने का प्रयास किया जाएगा।
गर्मियों में पावर कट की सबसे ज्यादा दिक्कत होती है, लेकिन प्रयास किये जा रहे हैं पावर कट का सामना न करना पड़े। राज्य मंत्री ने कहा कि इस बात के प्रयास किये जाएंगे कि लोगों को अनावश्यक शटडाउन का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बिजलीघरों के स्टाफ की मानसिकता को बदलना प्राथमिकता है और पीवीवीएनएल के अधिकारियों को बता दिया गया है कि प्रदेश की जनता को बिजली बिल से लेकर बिजली आपूर्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग काफी पुरानी है। भाजपा शुरु से ही इस मुद्दे को प्राथमिकता पर रखती रही है और जहां तक व्यक्तिगत बात है तो वो वेस्ट में बेंच की स्थापना के पुरजोर समर्थक हैं।
ऊर्जा राज्य मंत्री ने दैनिक जनवाणी में गुजारा वक्त
प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दैनिक जनवाणी आए डा. सोमेन्द्र तोमर ने समाचारपत्र के परिसर में स्टाफ से मुलाकात की और विजयी बनाने के लिये आभार व्यक्त किया। इससे पहले ऊर्जा राज्य मंत्री का गॉडविन मीडिया ग्रुप के निदेशक भूपेन्द्र सिंह बाजवा और जितेन्द्र सिंह बाजवा ने होटल गॉडविन में स्वागत किया। मंत्री ने राज्य मंत्री के रूप में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बात की।
ऊर्जा राज्यमंत्री ने दैनिक जनवाणी परिसर में सभी रिपोर्टरों और डेस्क के साथियों से मिले। इसके अलावा उन्होंने प्रिंटिंग मशीन को भी देखा और जानकारी ली। राज्यमंत्री ने दैनिक जनवाणी समाचार पत्र को देखा और कहा कि कंटेट के मामले में इस अखबार का कोई मुकाबला नहीं है और सच को उजागर करने में यह सदैव आगे रहता है।
मंत्री ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। समूह संपादक यशपाल सिंह से ऊर्जा मंत्री ने काफी देर बात की और तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी और भरोसा दिलाया कि इस बार लोगों को गर्मी से परेशान नहीं होने दिया जाएगा और बिजली पूरी मिलेगी।