- प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए घमासान
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: आखिरकार नाम वापसी के साथ बुधवार देर शाम प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। कलक्ट्रेट परिसर, बलिया खेड़ी ब्लाक परिसर के अलावा जिले के अन्य विकासखंड कार्यालयों पर लोग देर शाम तक जमा रहे।
बता दें कि पंचायत चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं। प्रधान, बीडीसी, जिला पंचयात सदस्योंं के लिए जोरआजमाइश तेज हो गई है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को चिन्ह आवंटित किया गया। इसी के साथ नाम वापसी भी हुई। फिलहाल, चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। गांवों में गहमागहमी बढ़ गई है। जहां देखो वहीं चुनाव की चर्चा आम हो गई है।
फिलहाल, बुधवार को पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव चिन्ह वितरित किए गए और सभी पार्टियों के प्रत्याशी आज चुनाव चिन्ह लेने पहुंचे। किसी को कैंची मिली तो किसी को खजूर। किसी को हल मिला तो किसी को बैलगाड़ी। किसी को कार मिली तो किसी को बल्ला तो किसी को केतली मिली। और सभी ने अपनी जीत के दावे ठोकते हुए अपने प्रचार की ओर निकल गए।
इस चुनाव में किसी भी पार्टी ने अपने सिंबल पर चुनाव नहीं लड़वाया है। प्रशासन द्वारा जो चुनाव चिन्ह दिए जा रहे हैं उसी से चुनाव लड़ रहे हैं और अब वे अपने क्षेत्रों में जाकर अपने सिंबल का प्रचार करेंगे। बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव में कुल 18.54 लाख मतदाता 14682 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस कारण मतदाताओं को रिझाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। सभी प्रत्याशी अपने माहौल बना रहे हैं। मुजफराबाद में सबसे अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
कितने ब्लॉक में कितने मतदाता
- रामपुर मनिहारन——113820
- सढौली कदीम ——-143336
- देवबंद ————-164148
- नानौता————-131816
- मुजफराबाद———215906
- सरसावा———–189355
- सरसावा————189355
- नकुड————–160825
- पुवांरका————187737
- गंगोह————–209102
- बलियाखेड़ी———168059
- नागल————-170887
- कुल योग———–1854991