- कब्रिस्तान और मेरठ विकास प्राधिकरण की जमीन को अलग-अलग स्पष्ट बताने में बचती रही टीम
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: गुरुवार देर शाम शव दफनाने को लेकर दो समुदायों में जमकर बवाल हुआ था। बवाल में तीन भाजपा नेताओं को गंभीर रूप से चोट आई थी। जिसके बाद पुलिस ने तीन भाजपा नेताओं सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था। शनिवार को एमडीए की टीम कब्रिस्तान की जमीन की पैमाइश करने के लिए पहुंची। टीम ने फीते से नापकर पूरी जमीन की पैमाइश की। जमीन की पैमाइश के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही, लेकिन टीम कब्रिस्तान और मेरठ विकास प्राधिकरण की भूमि को स्पष्ट बताने से बचती रही।
गुरुवार देर शाम नंगलाताशी गांव निवासी खेरूनिशा पत्नी युसूफ की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। मृतक महिला को परिवार के लोग कब्रिस्तान में दफनाने जा रहे थे। इसी बीच डा. सागर तोमर पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। चिकित्सक पक्ष के लोगों ने प्लॉट पर शव दफनाने के लिए मना किया। उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम बनाने के लिए एमडीए से 1192 मीटर का बैनामा अक्टूबर में उनके नाम किया था।
तभी विशेष समुदाय पक्ष ने बताया कि यह कब्रिस्तान की जमीन है, जिसके बाद दोनों पक्षों ने शव दफनाने को लेकर कहासुनी हुई। सूचना पर पहुंचे भाजपा नेताओं से कहासुनी के बाद मारपीट की गई। इस दौरान हाइवे पर लगभग आधे घंटे तक बवाल मचा रहा। पुलिस ने मौके से भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा को हिरासत में लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्यंत रोहटा, सचिन सिरोही व संजय वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर बवालियों की तलाश कर रही है।
एमडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर की जमीन पैमाइश की। तहसीलदार विपिन मोरल के नेतृत्व में कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्रिस्तान की जमीन की पैमाइश की। तहसीलदार ने बताया कि 10 हजार वर्ग मीटर की जमीन कब्रिस्तान के नाम पर है। वहीं 1450 वर्ग मीटर की जमीन पट्टे की है, जिसका कोर्ट में लगभग 50 सालों से केस चल रहा है। बाकि 12 सौ मीटर जमीन शेष बचती है, जिसको लेकर विवाद हुआ है। वो जमीन एमडीए अर्जन कर चुका हैं।
कब्रिस्तान के सांप्रदायिक विवाद में घायल भाजपा नेता की हालत गंभीर
गुरुवार देर शाम हुए बवाल में घायल भाजपा नेता को देखने शनिवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के संयोजक अस्पताल पहुंचे। भाजपा नेता ने घायल से मामले की जानकारी ली। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। मारपीट के दौरान भाजपा नेता को गंभीर चोटें आई थी, जिस कारण वह अस्पताल में भर्ती हैं।
कब्रिस्तान में शव दबाने के बाद संप्रदायिक बवाल में भाजपा नेता नवाब लखवाया पर विशेष समुदाय के लोगों ने लाठी-डंडों व ईटों से हमला कर दिया था, जिसमें भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। भाजपा नेता ने भाग कर अपनी जान बचाई थी। शनिवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के संयोजक विनीत शारदा घायल भाजपा नेता से रोहटा रोड स्थित दर्शन हॉस्पिटल मिलने पहुंचे।
विनीत शारदा ने घायल भाजपा नेता का हालचाल पूछा। घायल ने संयोजक को बताया कि वह सड़क किनारे खड़ा था। इसी बीच 50- 60 दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा ने भी विनित शारदा से दूसरे पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। संयोजक ने मौके से पूरे प्रकरण के बारे में एडीजी, एसएसपी, एसपी सिटी और कंकरखेड़ा इस्पेक्टर से मामले की जानकारी ली।
संयोजक ने कहा कि जो अधिकारी इस मानसिकता से काम कर रहे हैं कि समाजवादी की सरकार आ रही है तो इस मानसिकता को अविलंब खत्म कर दो। भाजपा की सरकार सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास के मुद्दे पर काम करती है। हमारे यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई में कोई भेदभाव नहीं है।
परंतु कोई हमारे लोगों पर गलत तरीके से प्रहार करेगा तो उसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौजूद भाजपाइयों ने विनीत शारदा से भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की। इस दौरान पूर्व विधायक जगत सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता चरण सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष मनजीत चौधरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र सिंह, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।