Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarछेड़छाड़ की रंजिश में की गई थी युवक की हत्या

छेड़छाड़ की रंजिश में की गई थी युवक की हत्या

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मंसूरपुर: रेलवे लाइन पर मिली युवक की लाश का मामला मंसूरपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। इस हत्या की वारदात को पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे में ही खोलकर दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर छुरा और मोटरसाइकिल बरामद की है।

रविवार को मंसूरपुर थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि 26 अगस्त को थाना मन्सूरपुर क्षेत्र के रेलवे कौरिडार के पास ग्राम लच्छेडा में युवक 34 वर्षीय मीनु पुत्र रतन सिंह की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के बाद मृतक के पिता रतन सिंह पुत्र जगवीर सिंह ने थाना मंसूरपुर पर तहरीर देते हुए बताया था कि अरूण पुत्र ईश्वर बाल्मिकी निवासी ग्राम लच्छेडा थाना मन्सूरपुर और जितेन्द्र उर्फ जीतू उर्फ जीता पुत्र नरेश निवासी ग्राम बेहटा हाजीपुर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद ने अपने साथियों क साथ मिलकर उसके पुत्र मीनू की हत्या कर दी है।

रतन सिंह का आरोप था कि हत्यारोपियों ने मीनू के शव की शिनाख्त मिटाने के लिए उसको जलाने का प्रयास किया और रेलवे लाइन पर फैंक दिया। मीनू का मोबाइल फोन और उसकी मोटरसाइकिल भी लूटकर ले गये थे। इस मामले में धारा 302/201/404 भादवि के अन्तर्गत आरोपियों के खिलाफ केस पंजीकृत कराया गया था। उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल अभियुक्तगणों अरुण व जीतू उर्फ जीता उर्फ जितेन्द्र को आज रविवार को पुरबालियान मोलाहेडी रोड से करीब 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया।

उनके कब्जे से मीनू की हत्या में प्रयुक्त एक अदद छुरा बरामद हुआ है। वहीं मृतक मीनू का एक मोबाइल फोन रंग ग्रे व एक मोटरसाइकिल सीटी 110 संख्या यूपी 12 बीए 7646 रंग नीला काला डिलक्स बजाज कम्पनी की भी बरामद कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि मृतक मीनू द्वारा अरुण की बहन को काफी समय से परेशान किया जाता था तथा उसके साथ छेडछाड की जाती थी।

इसलिए मीनू की हत्या की गयी थी। दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। उनको गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिहं के अलावा निरीक्षक विजयबहादुर सिहं, एसएसआई सत्येन्द्र सिंह, कांस्टेबल सचिन मोरल और शौबीर शामिल रहे। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments