Thursday, December 26, 2024
- Advertisement -

मेडिकल में इलाज नहीं, मिलती है मौत

  • सिफारिश पर भर्ती तो कर लिया, लेकिन 24 घंटे बाद भी नहीं आए डाक्टर
  • परिजनों और सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं का जमकर हंगामा, वार्ड ब्वॉय कर रहे थे इलाज

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एलएलआरएम मेडिकल के सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती एक मरीज ने डाक्टर के इंतजार में दम तोड़ दिया। इसको लेकर आज सोमवार को परिजनों ने मेडिकल कैंपस स्थित सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के बाहर जमकर हंगामा किया। मरीज की मौत की सूचना पर ब्राह्मण संगठन से जुड़े कुछ लोग भी पहुंच गए। उन्होंने भी हंगामा किया और डाक्टरों पर मरीजों के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया।

ये है पूरा मामला

दौराला के लोइया निवासी अमर पुत्र रविदत्त शर्मा को ब्रेन हेमब्रेज हुआ था। गढ़ रोड स्थित मिडवर्थ अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन प्राइवेट अस्पताल में महंगे इलाज का खर्च परिजन उठाने में खुद को असमर्थ पा रहे थे। इसलिए उन्होंने किसी की सिफारिश लगाकर मेडिकल में मरीज को भर्ती कराने का इंतजाम कर लिया। अमर की बहन ब्रिजेश शर्मा ने बताया कि परिजनों ने मेडिकल प्राचार्य से बात की थी। मेडिकल प्राचार्य ने मरीज को लेकर आने को कहा। साथ ही उन्होंने न्यूरोलॉजिस्ट ए प्रसाद का मोबाइल नंबर भी परिजनों को दे दिया।

जिस वक्त मरीज को मिडवर्थ से लाया गया वो वहां वेंटीलेटर पर थे। सोमवार की दोपहर करीब दो ढाई बजे एम्बुलेंस से मरीज को लेकर परिजन सीधे मेडिकल इमरजेंसी पहुंचे। उन्होंने बताया कि वहां कुछ देर रखने के बाद मरीज को सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक यानि लाल बिल्डिग में शिफ्ट कर दिया गया। मरीज के एक पारिवारिक मित्र मुकेश कौशिक ने जानकारी दी कि मरीज को लाने से पहले मेडिकल प्राचार्य ने जिन डा. ए प्रसाद का मोबाइल नंबर दिया था, परिजनों ने उनसे भी बातचीत की थी।

नहीं पहुंचे डाक्टर

परिजनों ने आरोप लगाया कि सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे अमर को इमरजेंसी में लाकर एडमिट किया गया था। उसके बाद से बार-बार नर्स व वार्ड ब्वॉय से डाक्टर को बुलाने के लिए कहते रहे। पहले कहा गया कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में डाक्टर चेकअप के लिए आएंगे। वहां शिफ्ट किए जाने के बाद भी कोई डाक्टर नहीं पहुंचे।

परिवार वाले बार-बार डाक्टर को बुलाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन इलाज के नाम पर केवल वार्ड ब्वॉय व नर्स ही मरीज को ड्रिप व इंजेक्शन आदि लगाते रहे। मरीज को देखने के लिए कई बार कहने के बाद भी न तो स्टाफ ने डाक्टर को बुलाया ओर न ही डाक्टर खुद वहां मरीज को देखने के लिए आए। आज मंगलवार को मरीज ने इलाज न मिलने तथा डाक्टर की लापरवाही के चलते दम तोड़ दिया।

सुनकर काट दिया फोन

अमर की मौत की खबर मिलने के बाद ब्राह्मण संगठन के पदाधिकारी मेडिकल में जमा हो गए। इनमें शामिल मुकेश कौशिक ने डा. ए प्रसाद का मोबाइल नंबर मिलाया। मुकेश कौशिक ने बताया उन्होंने डा. ए प्रसाद से कहा कि डाक्टर साहब धन्यवाद कई घंटे बाद भी आप मरीज को देखने के लिए वार्ड में नहीं आए हैं, मरीज की अब मौत हो चुकी है। बकौल मुकेश कौशिक यह सुनने के बाद डाक्टर ने काल को डिस्कनेक्ट कर दिया।

लास्ट स्टेज पर था मरीज

जिस मरीज की बात की जा रही है वह प्राइवेट अस्पताल में भर्ती था। वह आखिरी सांसें गिन रहा था। परिजनों ने बताया कि उनके पास अब पैसे खत्म हो चुके हैं। परिजनों की दशा देखकर मरीज को एडमिट कर लिया गया। जो आरोप हैं वो पूरी तरह से निराधार हैं। मरीज का समुचित इलाज कराया जा रहा था। उसका बराबर ध्यान रखा जा रहा था। आमतौर पर मरीज की मौत पर इसी प्रकार के आरोप डाक्टर पर लगाए जाते हैं। -डा. आरसी गुप्ता, प्राचार्य एलएलआरएम मेडिकल

घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला

मेरठ: भावनपुर थाना के जय भीम नगर इलाके में मामूली विवाद के चलते लाठी-डंडों से लेस कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर जमकर मारपीट की। जब पत्नी व बेटा बचाने को आए तो उन्हें भी घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है। जयभीमनगर निवासी सोनू पुत्र नानक चंद हलवाई का काम करता है। सोनू ने आरोप लगाते हुए बताया कि मामूली विवाद को लेकर उसके पड़ोसी प्रेमचंद सुरेश रवि निशांत सहित लगभग दर्जनभर लोगों ने सोमवार की रात को उसके घर में घुसकर लाठी-डंडों के साथ जमकर मारपीट की।

हमलावारों से बचाने के लिए आयी उसकी पत्नी देवेंद्री व 11 वर्षीय ध्रुव बेटे के साथ भी हमलावरों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं, सोनू और उसकी पत्नी का शोर शराबा सुनकर पड़ोसी सुरेश पुत्र रामपाल ने दौड़कर मौके पर पहुंचे। सोनू और उसकी पत्नी को बचाने का प्रयास किया। जिसके चलते हमलावरों ने सुरेश के साथ भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं, कंट्रोल रूम की सूचना मिलते ही ट्रेनिंग सीओ नितिन तनेजा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायल सोनू देवेंद्र ध्रुव को उपचार के लिए मेडिकल भिजवा दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया रहा हावी, तीसरा सेशन भारत ने किया अपने नाम

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट...

कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी में रार, सीएम आतिशी ने दी 24 घंटे की अल्टीमेटम

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को...

एमआईईटी पब्लिक स्कूल की अध्यापिका उर्वशी निषाद ने किया स्कूल का नाम रोशन

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: गीत, संगीत और रंग-बिरंगी लाइटों के...

अजरबैजान विमान हादसे का वीडियो आया सामने, कमजोर दिल वाले न देखें

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में...

सिनौली-तिलवाड़ा में वर्चुअल म्यूजियम बनाने की सांसद ने मांग की

जनवाणी संवाददाता | बड़ौत: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण महानिदेशक को सांसद...
spot_imgspot_img