जनवाणी न्यूज़ |
यूपी: आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह के संविधान रचियता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सदन में जमकर हंगामा कर दिया। साथ ही नारेबाजी की।बताया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ता आंबेडकर की फोटो लेकर पहुंचे थे.
वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को विरोध प्रदर्शन करने और अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है पर ये सरकार तानाशाही तरीके से चल रही है। बता दें कि यूपी विधानमंडल की कार्यवाही का आज चौथा दिन है।