नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज मंगलवार, 15 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 1,500 अंक से अधिक चढ़कर 76,650 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 450 अंक की बढ़त के साथ 23,300 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
जाने किन sectors रही सबसे ज्यादा खरीदारी?
- ऑटो सेक्टर: 2.74% की तेजी
- रियल्टी सेक्टर: 2.65% का उछाल
- फाइनेंशियल सर्विसेज: 2.16% की बढ़त
- प्राइवेट बैंकिंग: 1.95% की वृद्धि
- मेटल सेक्टर: 1.81% की मजबूती
दअरसल,सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान में रहे, जिनमें टाटा मोटर्स, HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, एयरटेल और रिलायंस जैसे शेयरों ने 4% तक की बढ़त दर्ज की। वहीं, निफ्टी के सभी 50 शेयरों में भी तेजी देखी गई।
बाजार में तेजी के प्रमुख कारण
अमेरिका द्वारा टैरिफ में 90 दिन की राहत: चीन को छोड़कर अन्य देशों पर लगने वाले टैरिफ को टालने से वैश्विक बाजारों को सपोर्ट मिला।
भारत-अमेरिका ट्रेड डील की संभावना: द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर चर्चा तेज होने से निवेशकों को राहत मिली।
पिछले सत्र में कैसा रहा बाजार?
शुक्रवार (11 अप्रैल) को सेंसेक्स 1.77% (1,310 अंक) और निफ्टी 429 अंक चढ़कर बंद हुआ था। मेटल, फार्मा और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई थी।
वैश्विक और घरेलू संकेतों के साथ-साथ ऑटो, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर में मजबूती के कारण बाजार में तेजी आई है। निवेशक अब Q4 रिजल्ट्स और वैश्विक आर्थिक स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं।