- आज धरना-प्रदर्शन की है तैयारी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को दिनभर कचहरी में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में पश्चिम उत्तर प्रदेश की समस्त जनपदों व तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गण विरोध स्वरूप न्यायालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहे। दिनभर कचहरी में पुलिस कहीं नहीं दिखाई दी।
इतना ही नहीं गेट पर भी सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मी नहीं दिखाई दिए। मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री विनोद चौधरी ने बताया कि हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में आज यानि शनिवार मेरठ बार एसोसिएशन के नानक चंद सभागार में जनरल हाउस हो सकता है जिसमें आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा। महामंत्री ने यह भी बताया कि हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्र संघर्ष समिति की बुलंदशहर की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आज रजिस्ट्री कार्यालय को भी बंद कराकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
उधर, शुक्रवार को वकीलों की ओर से जिला न्यायाधीश को एक पत्र सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि हापुड़-गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हापुड़ पुलिस-प्रशासन द्वारा 29 अगस्त को को गाली-गलौज करते हुए बर्बतापूर्वक की गई लाठी चार्ज किए जाने के संबंध में एक दिन पूर्व गुरुवार को हापुड़ में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें हाई कोर्ट बेंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन कुंवर पाल शर्मा, संयोजक विनोद चौधरी, हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक व सचिव नरेन्द्र शर्मा तथा विभिन्न जनपदों और तहसील बार संघ के अध्यक्षगण व महामंत्री के साथ अन्य पदाधिकारीगण सम्मलित हुए।
जिसमें निर्णय लिया गया कि एक सितंबर दिन शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की समस्त जनपदों व तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण विरोध स्वरूप न्यायालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस क्रम में शुक्रवार को जिला न्यायाधीश को एक प्रतिनिधिमंडल ने इस आशय का पत्र सौंपा। साथ ही अधिवक्ताओं की ओर से जानकारी दी गई कि शनिवार सुबह 10:30 बजे आमसभा का आयोजन किया जाएगा।