Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

Horror-Comedy Movies: 2025 में आपका मनोरंजन करने आ रही है ये फिल्में, जानिए कब होंगी रिलीज

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। साल 2024 में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों ने सिनेमाघरों पर जमकर राज किया है। साथ ही शानदार प्रदर्शन भी किया। वहीं, अब नया साल शुरू हो चुका है और इस साल भी कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। तो चलिए जानते हैं इस साल कौन कौन सी फिल्में आपका मनोरंजन करने को तैयार हैं।

थामा

स्त्री 2 की सफलता के बाद दिनेश विजान मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एक और फिल्म को जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

शक्ति शालिनी

मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स इस साल फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ लेकर आ रही है। यह फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, इसके स्टार कास्ट के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।

राजा साहब

साउथ सुपरस्टार प्रभास भी इस साल हॉरर कॉमेडी फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं। फिल्म से प्रभास के कई लुक भी सामने आ चुके हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

भूत बंगला

अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ भी इस लिस्ट में शामिल है। अक्षय कुमार एक बार फिर हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है। इस फिल्म में प्रियदर्शन और अक्षय कुमार एक बार फिर साथ नजर आएंगे। 14 साल बाद यह जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। दोनों ने आखिरी बार ‘खट्टा-मिठा’ में काम किया था। इसके अलावा यह जोड़ी ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भागम भाग’, ‘भूल भुलैया’ में साथ काम कर चुकी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img