- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: नगर की एक मस्जिद में चोरी करते दो चोरों को राहगीरों ने पकड़ा। बताया जा रहा है कि मस्जिद में लगे समरसेबल, पखें, केबल पाईप सहित कई सामान चोरी कर रहे थे। राहगीरों ने रगें हाथों दोनो चोरों को पकड़ाकर पुलिस को सौंपा।
नगर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। राहगीरों ने बताया कि चोरों ने मस्जिद के इमाम को कमरे में बंद कर दिया था। यह मामला नगर के मोहल्ला पतियापाड़ा स्थित फात्मा मस्जिद का बताया जा रहा है।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी
- Advertisement -