-
कार लूट की सूचना से पुलिस के उड़े होश, जांच में जुटी
-
पुलिस बता रही है कार की किस्तों को लेकर विवाद का मामला, मामला दर्ज
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: स्टेट हाईवे 59 पर तीन लोगों द्वारा कार चालक को मारपीट कर घायल कर कार लूट ले जाने की सूचना से पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे स्थानीय अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेते हुए घायल चालक को सीएचसी में भर्ती कराया। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला लूट का नहीं बल्कि बल्कि कार की किस्तों के विवाद का है।
गुरुवार देर रात फोन पर पुलिस को सूचना दी गई कि स्टेट हाईवे 59 पर तीन लोग चालक को घायल करते हुए कार लूट कर ले गए हैं। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर एचएन सिंह तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल के गांव कुटेसरा निवासी घायल कार चालक प्रियांशु त्यागी को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
प्रियांशु ने पुलिस को बताया कि थाना बडग़ांव के गांव दल्हेड़ी निवासी मूलचंद उर्फ मोनू अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी कार लूट ले गया है। उसने उक्त गाड़ी 1 लाख 68 हजार रुपये नगद और बाकी के 31 हजार रुपये किश्तों में देने का समझौता करते हुए कार खरीदी थी। जिसके बाद पुलिस ने तफतीश शुरू की तो पता चला कि मामला लूट का नहीं बल्कि कार कि किस्तों को लेकर चल रहे विवाद का है। कोतवाल एचएन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में गाड़ी की किस्तों को लेकर विवाद है। गाड़ी के कागज मूलचंद के नाम पर हैं। घायल चालक की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1