जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है और मेरे उत्तर बंगाल के कुछ कार्यक्रम तय हैं। अगर इस बारे में जानकारी होती तो मैं उत्तर बंगाल के कार्यक्रम में नहीं जाती। मैं उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हूं। ‘INDIA’ गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक में तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं होगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर उचित सहमति बनी तो भाजपा केंद्र में सत्ता बरकरार नहीं रख पाएगी। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए खुशी की कोई बात नहीं है, क्योंकि वोटों का अंतर कम था।
विधानसभा में बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि विरोधियों के बीच वोटों के बंटवारे के कारण भाजपा ने राजस्थान में कांग्रेस से अधिक सीटें जीतीं। अब हमें एक रणनीति तैयार कर उसे अंतिम रूप देना होगा। मुझे लगता है कि अगर सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई तो भाजपा अगले लोकसभा चुनाव में वापसी नहीं कर पाएगी।