जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, पीएम दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काचीगुडा-यशवंतपुर और विजयवाड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मार्गों के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी भाग लेंगे।
बताया जा रहा है कि ये 9 ट्रेनें 11 राज्यों राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी।
इन नई ट्रेनों को दिखाई जाएगी हरी झंडी
उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस, हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, विजयवाड़ा-चेन्नई (रेनिगुंटा के माध्यम से) वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस।