Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआज ईवीएम में बंद होगा 80 प्रत्याशियों का भाग्य

आज ईवीएम में बंद होगा 80 प्रत्याशियों का भाग्य

- Advertisement -
  • 1172 मतदान केन्द्रों में बनाये गए 2962 बूथ
  • विक्टोरिया पार्क और आईआईटी साकेत से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां
  • 2625849 मतदाता, 1428672 पुरुष और 1196954 महिला मतदाता
  • 1540 बूथों पर वेबकास्टिंग, 409 क्रिटिकल मतदान केन्द्र
  • दो बूथ महिलाओं द्वारा होंगे संचालित, एक-एक बूथ मॉडल बूथ
  • 283 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 39 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात
  • 23 हजार अर्द्धसैन्य बल, पीएसी और स्थानीय पुलिस करेगी निगरानी
  • तैयारियां पूरी, सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक की जाएगी वोटिंग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिये मेरठ में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक 1172 मतकेन्द्रों में बनाये गए 2962 बूथों पर मतदान करेंगे। मेरठ की सात सीटों पर 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है और इनके भाग्य का फैसला 2625849 मतदाता करेंगे।

07 9

इनमें 1428672 पुरुष और 1196954 महिला मतदाता होंगी। सफल मतदान के लिये 1540 बूथों पर वेबकास्टिंग व्यवस्था की गई है। इस बार 409 क्रिटिकल मतदान केन्द्र है। मतदान में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये 283 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 39 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिये 23 हजार अर्द्धसैन्य बल, पीएसी और पुलिस को तैनात किया गया है।

विधानसभा चुनाव की सात सीटों के लिये 93 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरे थे। नामांकन के आखिरी दिन के बाद जो तस्वीर सामने आई थी, उनमें सबसे ज्यादा कैंट सीट पर 18, किठौर सीट पर 13, मेरठ सीट पर 12, दक्षिण सीट पर 15, सरधना सीट पर 11, सिवालखास सीट पर 14 और हस्तिनापुर सीट पर 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
ये प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में

शहर सीट

कमल दत्त शर्मा भाजपा, दिलशाद बसपा, रफीक अंसारी सपा, रंजन शर्मा कांग्रेस, अफजाल सबसे अच्छी पार्टी, अलीशेर आजाद समाज पार्टी, इमरान अहमद एआईएमएईएम, कनक जैन मिहिर सेना, कपिल शर्मा आम आदमी पार्टी, सुशील वर्मा लोक जनशक्ति पार्टी, अशोक निर्दलीय, अंकित शर्मा निर्दलीय

सिवालखास

मनिंदरपाल सिंह भाजपा, गुलाम मोहम्मद रालोद, जगदीश प्रसाद कांग्रेस, मुकर्रम अली उर्फ नन्हें बसपा, अमित जानी आॅल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक, कुलदीप आम आदमी पार्टी, जगबीर सिंह भारतीय जनता दल, तहजीब इंडिया जनशक्ति पार्टी, भूपेन्द्र सिंह आजाद समाज पार्टी, रफत एआईएमईइएम, नसीम निर्दलीय, सुभाष निर्दलीय

किठौर

सत्यवीर त्यागी भाजपा, कुशलपाल मावी बसपा, शाहिद मंजूर सपा, बबीता गूर्जर कांग्रेस, मोहम्मद अनस आजाद समाज पार्टी, जैद नकर भारतीय एकता पार्टी, तसलीम अहमद एआईएईएम, राजेश गिरी भारतीय जनता दल, राहुल कुमार आम आदमी पार्टी, संजीव कुमार लोकजनशक्ति पार्टी,चन्द्र विशाल त्यागी निर्दलीय, दाउद निर्दलीय, पवन शर्मा निर्दलीय

हस्तिनापुर

दिनेश खटीक भाजपा, अर्चना गौतम कांग्रेस, योगेश वर्मा सपा, संजीव कुमार बसपा, अफजाल सबसे अच्छी पार्टी, ओमदत्त आम आदमी पार्टी, राजुदीन गादरे बहुजन मुक्ति पार्टी, शकील अहमद नकी भारतीय एकता पार्टी, मुकेश निर्दलीय, संदीप चौधरी निर्दलीय, हरीश चंद्र निर्दलीय

सरधना

संगीत सोम भाजपा, अतुल प्रधान सपा, सैय्यद रेहानउद्दीन कांग्रेस, अनमोल आम आदमी पार्टी, ममता, एईएमएईएम, विनोद कुमार, हिमांशु सिद्धार्थ आजाद समाज पार्टी, दया चंद निर्दलीय, देवेन्द्र निर्दलीय, विनोद सोम निर्दलीय

मेरठ कैंट

अमित अग्रवाल भाजपा, अमित शर्मा बसपा, अवनीश काजला कांग्रेस, मनीषा अहलावत रालोद, उपेन्द्र कुमार अपनी जनता पार्टी, ओम प्रकाश कनिक पीपीआई, दीपक सिरोही शिवसेना, पवन कुमार धीमान न्याय पार्टी, मदन सिंह मान आम आदमी पार्टी, राकेश प्रजापति राष्ट्रीय समाज पक्ष, डा. सुधीर अग्रवाल समग्र विकास पार्टी, दीपक सैनी निर्दलीय, राजीव कुमार निर्दलीय

मेरठ दक्षिण

डा. सोमेन्द्र तोमर भाजपा, मोहम्मद आदिल सपा, दिलशाद अली बसपा, नफीस सैफी कांग्रेस, मुकेश निर्दलीय, संदीप चौधरी निर्दलीय, हरीशचन्द्र निर्दलीय

जनपद में बनाये गये एक-एक सखी, मॉडल बूथ

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के. बालाजी ने बताया कि सभी विधानसभाओ में एक-एक सखी (पिंक) बूथ व एक-एक मॉडल बूथ बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद की सातों विधानसभाओं में कुल 2962 मतदेय स्थल व 1172 मतदान केन्द्र है। मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है तथा पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व सुचितापूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराया जायेगा।

08 9

सखी (पिंक) बूथ 43-सिवालखास में 343-सेंट माइकल स्कूल सिवालखास कक्ष नंबर-2, 44-सरधना में 60-सेंट जोजफ कन्या इंटर कालेज सरधना कक्ष नंबर-4, 45-हस्तिनापुर (अ.जा.) में 170-लक्ष्मी देवी आर्य कन्या डिग्री कालेज कक्ष नंबर-1, 46-किठौर में 354-उच्च प्राथमिक विद्यालय (1 से 8) खरखौदा कक्ष नंबर-2, 47-मेरठ कैंट में 93-लेडी अशरफी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल डिफेंस एन्क्लेव कंकरखेड़ा कक्ष नंबर-3, 48-मेरठ में 251-कनोहर गर्ल्स स्नातक कालेज शारदा रोड कक्ष नंबर-12 तथा 49-मेरठ दक्षिण में 219-शहीद मंगल पांडे महिला डिग्री कालेज माधवपुरम कक्ष नंबर-5 में बनाये गये हैं। सभी विधानसभाओं में एक-एक मॉडल बूथ बनाया गया है।

जिसमें 43-सिवालखास में 75-प्राथमिक विद्यालय जाफराबाद दुर्वेशपुर कक्ष नंबर-1, 44-सरधना में 48-खंड विकास कार्यालय सरधना कक्ष नंबर-1, 45-हस्तिनापुर (अजा) में 152 कार्यालय नगर पालिका परिषद मवाना कक्ष नंबर-1, 46-किठौर में 379-गांधी शताब्दी इंटर कॉलेज कक्ष नंबर-1 कैली, 47-मेरठ कैंट में 265-सीएबी इंटर कालेज निकट भैंसाली ग्राउंड कक्ष नंबर-1, 48-मेरठ में 42-डीएन डिग्री कॉलेज चौपला रेलवे रोड कक्ष नंबर-1 तथा 49-मेरठ दक्षिण में 436-केएल इंटर स्कूल जागृति विहार कक्ष नंबर-6 है।

उन्होंने बताया कि 43-सिवालखास में 394 मतदेय स्थल व 185 मतदान केन्द्र, 44-सरधना में 406 मतदेय स्थल व 181 मतदान केन्द्र, 45-हस्तिनापुर में 393 मतदेय स्थल व 190 मतदान केन्द्र, 46-किठौर में 419 मतदेय स्थल व 176 मतदान केन्द्र, 47 मेरठ कैंट में 468 मतदेय स्थल व 144 मतदान केन्द्र, 48-मेरठ में 351 मतदेय स्थल व 130 मतदान केन्द्र तथा 49-मेरठ दक्षिण में 531 मतदेय स्थल व 166 मतदान केन्द्र है। इस प्रकार कुल 2962 मतदेय स्थल व 1172 मतदान केन्द्र है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments