Thursday, December 5, 2024
- Advertisement -

आज का राशिफल, 20 अगस्त 2023: क्या कहते हैं आपके सितारे…

दिनांक-21 अगस्त -2023 ई-दिन-सोमवार-सूर्यदेव दक्षिणायन-में विक्रमी-संवत-2080 शाके 1945 -देशी-महीना संक्रांति से 5 भाद्रपद (शुद्ध– श्रावण – शुक्ल–पक्ष-(द्वितीय) — 5 पंचमी तिथि अगले दिन- सुबह-2-01 बजे तक रहेगी। चित्रा–नक्षत्र , शुभ –योग, नाग-पंचमी चंन्द्रमा—शांम -5-30 बजे तक कन्या राशि में ही रहेंगे। उसके बाद तुला राशि मे प्रवेश करेंगे। राहु—बृहस्पति—-(मेष)– राशि -में–केतु—(तुला)–राशि में-सूर्य देव—बुध देव—(सिंह) –राशि-में –शनिदेव—(कुम्भ) — राशि में –शुक्रदेव—(कर्क) –राशि में—-मंगल देव–कन्या राशि में। * राहुकाल–प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक।

MESH

मेष: आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने घर परिवार में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा, नहीं तो वह परिवार के सदस्यों में आपसी वाद-विवाद करा सकती हैं। कार्य क्षेत्र में आपके तेज को देखकर आपके शत्रु भी हैरान रहेंगे। कारोबार में यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो आप अपने मित्रों की मदद से किसी नई योजना की शुरुआत कर सकते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी।


02 VRISH 1

वृष: आज का दिन आपके लिए खर्चों में बढ़ोतरी लेकर आएगा। व्यवसाय कर रहे लोगों को उनका रुका हुआ धन मिल सकता है, जिसकी उन्हें उम्मीद भी नहीं थी, आप कार्यक्षेत्र में अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से परिवार के सदस्य उनकी आवभगत में व्यस्त रहेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर पाएंगे।


03 MITHUN 1

मिथुन: आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा, जो लोग किसी छोटे-मोटे व्यवसाय की शुरुआत करने की सोच रहे थे, तो वह उसमें आगे बढ़ेंगे। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ रोमानी दिन व्यतीत करेंगे। आपको परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने से आज उन्हें जाना पड़ सकता है।


04 KARK 1

कर्क: आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है, जो लोग किसी रोग से पीड़ित है, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती हैं। आपके स्वभाव का चिड़चिड़ापन आपके काम पर भी दिखेगा, जिसके कारण आपका काम करने में मन नहीं लगेगा। माता जी से आप यदि कुछ धन मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में किसी छोटी मोटी बात को लेकर तनाव पैदा हो सकता है।


05 SINGH 1

सिंह: आज दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आप अपने घरेलू मामलों पर पूरा ध्यान बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की योजना बना रहे थे, तो वह किसी कारण टल सकती है और आपको किसी काम के लिए उधार लेना पड़ सकता है, जो आपको आसानी से मिल जाएगा, लेकिन आप संतान के करियर को लेकर अपने कुछ मित्रों से बातचीत कर सकते हैं और आपका पूरा ध्यान आज उसी पर रहेगा।


06 KANYA 1

कन्या: आज का दिन आपके लिए अत्यधिक मेहनत भरा रहने वाला है। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो उसमें माता पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण वाद विवाद पनप सकता है, जिसमें आपको बात संभालनी होगी। व्यवसाय में आपको आपका रुका हुआ धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।


तुला

तुला: आज आप उनकी जिम्मेदारी बढ़ने से थोड़ा परेशान रहेंगे और आप मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रमों में भी सम्मिलित हो सकते हैं। व्यवसाय संबंधित कोई लेन-देन आप किसी के बीच-बचाव में करें, नहीं तो आपसे आपके साथ धोखा हो सकता है। आपको गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है और अधिकारी भी उनकी हां में हां मिलाते नजर आएंगे।


08 VRISHIK 2

वृश्चिक: आज किसी बड़े काम में भी हाथ आजमा सकते हैं। रियल स्टेट व सट्टेबाजी में धन का निवेश करने वाले लोग आज दिल खोलकर निवेश करें, जिससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा, लेकिन आपको आय में वृद्धि होने से अपने खर्चों में वृद्धि नहीं करनी है, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


09 DHANU

धनु: आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा और माताजी को यदि स्वास्थ्य में कुछ समस्या लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो उसमें भी आपको काफी हद तक राहत मिलती दिख रही है। आपका यदि कोई कानून संबंधित मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है, तो उसमें आपको खुशखबरी मिल सकती है। आपको आज एक से अधिक स्त्रोतों से धन प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।


10 MAKAR 1

मकर: आज का दिन आप भविष्य के लिए कुछ योजना बनाने में योजनाएं बनाने में व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए दिन कुछ कमजोर रहने वाला है, लेकिन फिर भी वह अपने खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। यदि आप किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसमें बहुत ही सावधानी बरतें, नहीं तो कोई आपके साथ धोखा कर सकता है।


11 KUMBH 2

कुंभ: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहना है। बिजनेस कर रहे लोग यदि किसी नए काम को बिजनेस मे जोड़ना चाहते हैं, तो वह आज कर सकते हैं। नौकरी कर रहे लोगों को कार्य क्षेत्र में योग्यता अनुसार काम मिलने से उनका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन आपको किसी से भी अहंकार भरी बातें करने से बचना होगा।


12 MEEN 1

मीन: आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको व्यवसाय में किसी काम से संबन्धित यात्रा पर जाना पड़ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से किसी बात को लेकर नाराजगी झेलनी पड़ेगी, जिससे दोनों के बीच कोई वाद-विवाद पनप सकता है। आपके मन में नकारात्मक विचारों के आने से परेशान रहेंगे। यदि परिवार में कोई समस्या लंबे समय से चल रही है, अभी आपको उसमें राहत नहीं मिलेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

शहर की पॉश डिफेंस कालोनी में सांस लेना भी हुआ मुहाल

शहर भर के सीवरों की गंदगी बगैर ट्रीटमेंट...

आफिया हत्याकांड में हत्यारोपी की पुलिस से मुठभेड़

दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर की फायरिंग...

खूनी सड़कें लील गईं दो जिंदगी

रोडवेज बस ने बाइक सवार दोस्तों को कुचला,...

संभल में स्थिति शांतिपूर्ण, वहां आग लगाने जा रहे कांग्रेस व सपा नेता

जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह बोले, मेरठ...

कोर्ट और शासन के आदेश फिर अफसरों की मनमानी

शासन ने मांगी सफाई कार्रवाई की आशंका से...
spot_imgspot_img