Sunday, November 16, 2025
- Advertisement -

दुखद: सड़क हादसों में बुझे चार घरों के चिराग

  • खरखौदा के हाइवे पर और गंगानगर थाना क्षेत्र के गांव सालारपुर के निकट हुर्इं भीषण दुर्घटना, परिजनों में मचा कोहराम
  • कस्बे में दौड़ी शोक की लहर, परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे

जनवाणी संवाददाता |

खरखौदा: मेरठ-बुलंदशहर हाइवे पर रविवार देर रात लालपुर के निकट बस की टक्कर से कस्बा निवासी कार सवार एमआर की मौत हो गई। हाइवे पर खरखौदा कट पर सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अन्य युवक की भी मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिए।

कस्बे के मोहल्ला बाबो निवासी शिवम उर्फ शिवा (25) पुत्र देवेन्द्र त्यागी दिल्ली में एमआर था। रविवार रात वह कार से कस्बा स्थित शादी समारोह में शामिल होने के बाद असौड़ा दूसरी शादी में शामिल होने जा रहा था। इस दौरान जैसे कस्बा स्थित खरजाल कालोनी के निकट हाइवे कट पर पहुंचा तो शादी सोमवार को होने की जानकारी मिलने पर वह हाइवे कट से कार वापस मोड़ने लगा। इस दौरान हापुड़ की ओर से तेज रफ्तार बस चालक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी।

जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए तथा कार सवार शिवा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और कार की छत को कटाकर शव बाहर निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया तथा दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने ले आई। वहीं, मोहल्ला गोकुलपुरी निवासी लालसिंह (23) पुत्र दीवान सिंह धनौटा स्थित विवाह मंडप में हलवाई का काम कर पैदल ही घर लौट रहा था। रास्ते में किसी वाहन से लिफ्ट लेकर वह हाइवे पर कस्बा स्थित बिजौली कट के पास पहुंचा और सड़क पार करने लगा।

इस दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से वह सड़क पर गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। कस्बे में दो युवकों की मौत की से शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने दोनों घटनाओं में परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। जहां परिजनों ने गमगीन माहौल में दोनों युवकों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।

बुझ गया घर का इकलौता चिराग, परिजन बेबस

दवाई सप्लायर शिवम उर्फ शिवा तीन बहन-भाइयों में इकलौता बेटा था। बड़ी बहन आरती व ज्योति के बाद शिवा तीसरे नंबर का था। शिवा अपने पीछे दो साल का बेटा पुण्य व सात माह की गर्भवती पत्नी शैली को छोड़ गया। शिवा की मौत से पत्नी व माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, लाल सिंह की दो माह की बेटी वैष्णवी व पत्नी रजनी सहित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

यूटर्न ले रहे 20 टायरा के नीचे जा घुसी तेज रफ्तार कार

मेरठ: गंगानगर थाना के मवाना रोड स्थित सालारपुर गांव के समीप एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी। जबकि कार में सवार दो अन्य युवकों की हालत नाजुक बनी है। युवकों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसे की खबर मिलने पर रोते बिलखते परिवार वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज चुकी थी।

गंगानगर पुलिस ने बताया कि सोमवार तडके करीब तीन बजे हादसा उस वक्त हुआ, जब मवाना की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार यूटर्न ले रहे 20 टायरा के नीचे जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शी एक शख्स के हवाले से पुलिस ने बताया कि कार चालक को शायद नींद आ गयी थी। जब तक उसे सामने से से तेजी से आ रही कार चालक को यूटर्न ले रहे 20 टायरा की जानकारी हुई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कार चालक ने ब्रेक भी लेने का प्रयास किया, क्योंकि सड़क पर काफी दूर तक टायरों के रगड़ने के निशान मिले हैं, लेकिन वह कार की स्पीड को नियंत्रित नहीं कर सका

और तेज रफ्तार कार 20 टायरा के नीचे जा घुसी। कार के 20 टायरा से टकराने की आवाज लोगों ने काफी दूर तक सुनी। ऐसा लगा मानों कोई बम फट गया हो। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार भी हवा में उड़ गयी। कार में बैठे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। उनके शरीर का ऊपर का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि साथ में पिछली सीट पर बैठे दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि बक्सर के रहने वाले रवि, दीपक, पंकज ओर काकू हस्तिनापुर से एक शादी समारोह से होकर लौट रहे थे।

कार को रवि निवासी बक्सर चला रहा था। रवि की मौके पर ही मौत हो गयी। उसका सिर का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल पंकज, काकू और दीपक को मेडिकल की इमरजेंसी में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान एक अन्य घायल पंकज ने भी दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया कि शवों का पंचानाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भिजवा दिया।

जिन दो युवकों की मौत हुई उनके परिजन दिन निकलते ही मेडिकल पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। रो-रोकर उनका बुरा हाथ था। वो उस घड़ी को कोस रहे थे जब चारों युवक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। शव जब बक्सर पहुंचे तो पूरा गांव गमजदा हो गया। शाम का शव को अंतिम संस्कार कर दिया गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आल राउंडर अभिनेता हैं अजय देवगन

सुभाष शिरढोनकर एक से बढकर एक अनेक एक्शन फिल्मों के...

एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं रजनीकांत?

पिछले कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री से खबरें आ...

नो एंट्री 2 के लिए वरुण धवन को मनाने की कोशिश

'नो एंट्री 2' में बोनी कपूर के बेटे अर्जुन...

जया बच्चन को फिर आया गुस्सा

जया बच्चन एक बार फिर मीडिया के साथ अपने...

दुष्ट संग नहीं देहि विधाता

रामचरितमानस में तुलसीदास जी स्पष्ट रूप से कह गये...
spot_imgspot_img