Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

शहर सराफा से सोना लेकर कारीगर गायब

  • रुक नहीं पा रही कारीगरों के सोना लेकर भागने की वारदातें

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: देहलीगेट थाना के शहर सराफा बाजार से एक और कारीगर सोना लेकर भाग गया। शहर सराफा बाजार में प्रिंस की सोना चांदी की दुकान है। उनकी दुकान से आभूषण बनाने के लिए दीपक नाम का कारीगर डेढ़ सौ ग्राम सोना लेकर गया था। तैयार किए गए आभूषणों देने के लिए मियाद तय कर दी गयी थी, जब तय मियाद पर भी सोना लेकर गया कारीगर नहीं लौटा तो प्रिंस ने उसकी तलाश शुरू की। उसका मोबाइल भी स्वीच आॅफ जा रहा था।

तमाम जगह तलाश कर लिया, लेकिन कहीं भी उसका सुराग नहीं मिला। दरअसल, दीपक अपनी पत्नी को लेकर मेरठ से भाग गया। जब यह बात पता चली तो प्रिंस थाना देहलीगेट पहुंचा और उसके खिलाफ तहरीर दी। एक माह के दौरान शहर सराफा मार्केट से कारीगरों के सोना लेकर भागने की यह तीसरी घटना है। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स के तमाम प्रयासों के बाद भी इस प्रकार की घटनाएं रुकने नाम नहीं ले रही हैं।

डेढ़ करोड़ के सोने का सुराग नहीं

दीपावली से पहले शहर सराफा बाजार से करीब डेढ़ करोड़ कीमत का दो व्यापारियों का सोना लेकर एक कारीगर पत्नी व बच्चों को लेकर गायब हो गया था। उस घटना को लेकर खूब बवाल हुआ था। मेरठ से एक पुलिस टीम बंगाल भी भेजी गयी थी, लेकिन डेढ़ करोड़ कीमत के बताए जा रहे सोने का कोई सुराग आज तक नहीं लगाया जा सका। यह घटना अभी खुल भी नहीं पाई थी कि शहर सराफा बाजार से एक अन्य कारीगर दुकानदारों का सोना लेकर गायब हो गया था।

उक्त घटना की सूचना भी थाना देहलीगेट पुलिस को दी गयी थी। देहलीगेट पुलिस लगातार इन घटनाओं की सुरागकशी में लगी है। सोना लेकर गायब हुए कारीगरों का कोई सुराग नहीं लगाया जा सका। यह कोई पहला मौका नहीं है। जब कारीगरों के सोना लेकर जाने के मामले सामने आए हैं। पिछले कई दशकों से इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रही हैं।

लेकिन पिछले एक माह के दौरान तीन घटनाओं के होने के बाद शहर सराफा बाजार में खलबली मची हुई है। दुकानदारों को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें। कारीगरों को सोना देना भी जरूरी है, क्योंकि यदि सोना नहीं देंगे तो आभूषण कैसे बनेंगे। यदि आभूषण नहीं बनवाएंगे तो फिर दुकान पर बेचेंगे क्या।

कबाड़ी की तलाश में सोतीगंज में दबिश

मेरठ: चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्त करने वाले एक कबाड़ी की तलाश में थाना सदर बाजार इलाके के सोतीगंज में पुलिस ने देर रात दबिश दी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं कि जिस कबाड़ी की तलाश में पुलिस पहुंची थी। वह हत्थे चढ़ा या नहीं। वहीं सदर पुलिस ने सोतीगंज में किसी दबिश की बात से अनभिज्ञता जाहिर की है।

टैक्स जमा न करने पर दो दुकानें सील

मेरठ: नगर निगम के टैक्स के एक लाख 67 हजार रुपये जमा नहीं करने पर टीम ने सोमवार को सीलिंग की कार्रवाई कर दी। जिसमें मुख्य कर अधीक्षक राज बहादुर कौल एवं चंद्रशेखर यादव के द्वारा शास्त्रीनगर जोन की गंगानगर स्थित दो दुकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। जिसमें बताया गया कि राजकुमार की दो दुकानों पर सोमवार को निगम की टीम द्वारा टैक्स का रुपया जमा नहीं करने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

कई थानेदार इधर से उधर किए

मेरठ: हस्तिनापुर के रमेश चंरद शर्मा समेत एसएसपी ने पांच थानेदार नाप दिए। रमेश चंद शर्मा पर हस्तिनापुर के अंकित हत्याकांड की गाज गिरी मानी जा रही है। मृतक के परिजन इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई पर अडेÞ भी थे। रमेश चंद शर्मा को अपराध शाखा में विवेचना सेल में भेजा गया है।

इनके अलावा विजय बहादुर सिंह को रेलवे रोड से हस्तिनापुर भेजा गया है। ब्रह्मपुरी से विष्णु कौशिक को थाना दौराला भेजा गया है। कुलदीप सिंह इंस्पेक्टर क्राइम को थाना गंगानगर की जिम्मेदारी दी गयी है। उप निरीक्षक राजेश कांबोज को हस्तिनापुर थाना से फलावदा भेजा है। जबकि फलावदा से वीरेन्द्र उपाध्याय को थाना देहलीगेट भेजा गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img