- पहली बार हुए ट्रायल में 27 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
जनवाणी संवाददाता|
शामली: सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शामली में पहली बार अंडर-25 का ट्रायल मैच कराया गया। ट्रायल में खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम के लिए दावा पेश किया।
जनपद शामली को अबकी बार सहारनपुर जोन से संबंध किया गया है। जिस पर सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने जनपद शामली को यह सौगात दी है। इससे पूर्व शामली के खिलाड़ी वंचित रह जाते थे। बृहस्पतिवार को सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में अंडर-25 का ट्रायल नगर के करनाल रोड स्थित बीएसएम क्रिकेट एकेडमी के मैदान में आयोजित किया गया। सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सलेक्टर मोहम्मद आमिर ने जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखा। जनपद के अंडर-25 के 27 खिलाड़ियों और रणजी ट्राफी के 16 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
जनपद वासियों ने व बीएसएम स्कूल के चेयरमैन सूर्यवीर सिंह ने सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सलेक्टर मोहम्मद आमिर का आभार व्यक्त किया। साथ ही, कहा कि शामली जिले में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नही है। बस उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है। इस कार्य को सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन पूरा करेगा।
इस अवसर पर विनय कुमार, नागेंद्र खैवाल, पंकज चौधरी, सन्नी धीमान, संदीप कुमार, सादिक, सनी सिंह, फरमान, आजम बुटराडा आदि उपस्थित रहे।