Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliमिल पर छाई परेशानी से लोगों ने फिर किया प्रदर्शन, अफसरों को...

मिल पर छाई परेशानी से लोगों ने फिर किया प्रदर्शन, अफसरों को घेरा

- Advertisement -
  • मिल अधिकारियों से मोहल्लेवासियों की तीखी नोकझोंक

जनवाणी संवाददाता |

शामली: शामली शहर के मोहल्ला रेलपार शिव विहार रेलपार निवासी दर्जनों महिला-पुरूष शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के नाम एक शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि शुगर मिल से गन्ना पेराई के दौरान चिमनियों से जानलेवा काली छाई निकलती है। जिसका बच्चों और बुजुर्गों पर असर पड़ रहा है। आंखों की परेशानियां और सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

कपड़े सूखाने में दिक्कते आ रही हैं। उन्होंने मांग की कि मामले को गंभीरता से लेते हुए छाई के रूप में पैदा हो रहे प्रदूषण को रोका जाए। वहीं कलक्ट्रेट पहुंचे मिल अधिकारियों का भी मोहल्लेवासियों ने घेराव किया और समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर चेतावनी दी है। मिल अधिकारियों ने बताया कि छाई की समस्या के समाधान के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही समाधान हो जाएगा। वहीं शिकायत की प्रतिलिपि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ को भेजी गई है।

इस अवसर पर सुरेश कुमार, आकाश गोयल, दिनेश कुमार, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments