Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsक्लासी दिखने के लिए ट्राई करें नेट फैब्रिक की साड़ियां

क्लासी दिखने के लिए ट्राई करें नेट फैब्रिक की साड़ियां

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। नेट ऐसा फैब्रिक है जो हर किसी पर अच्छा लगता हैं। नेट का झीना फैब्रिक आपको क्लासी और एलिगेंट लुक देता है साथ ही कैरी करने में भी आसान है। यह साड़ियां लेटेस्ट ट्रेंड में भी हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत भी दिखाई देंगी।

27 8

फ्रिल या रफेल नेट साड़ी

यह साड़ी सबसे लेटेस्ट डिजाइन है खासकर जो महिलाएं साड़ी में मॉडर्न लुक चाहती हैं उनको तो यह डिजाइन बेहद पसंद आएगी। इस साड़ी के साथ आपको ग्लॉसी मेकअप कॉम्प्लीमेंट करेगा। इसके साथ आप पर्ल या पोल्की जूलरी कैरी कर सकती है।

22 7

साड़ी के कलर से मैच करता हुआ अनकट स्टोन जूलरी भी ट्राई कर सकती हैं। लिपस्टिक शेड शियरी या न्यूड ट्राई करें यह आपका लुक अलग शो करेंगे। इसके साथ नेकलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

अगर साड़ी रफेल में है तो कट स्लीव्स ब्लाउज भी सूट करेगा या ब्लाउज में भी रफेल का यूज कर सकती हैं रफेल या फ्रिल के साथ ओपन हेयर्स या साइड ओपन हेयर स्टाइल अच्छी लगती है। यह साड़ी आपको 1500-2000 तक में मिल जाएगी।

शियर फैब्रिक नेट साड़ी

23 9

शियर फैब्रिक की साड़ियां बहुत कूल कलर में आती हैं। अगर आपका फिगर भी परफेक्ट है तो आप नेट की शियर फैब्रिक साड़ी ट्राई कर सकती हैं। नेट की शियर फैब्रिक की साड़ियां कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी ट्राई कर चुकी हैं। अगर आप भी नेट शियर फैब्रिक साड़ी ट्राई कर रही है तो इसके साथ आप चांदबाली कैरी करें ओपन हेयर स्टाइल अपनाएं।

वर्क वाली नेट साड़ी

24 9

अगर आप नेट की वर्क वाली साड़ी ट्राई करने की सोच रही हैं तो इसके साथ आप स्टोन वर्क वाली जूलरी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप ग्लॉसी बेस और मेकअप करें। फुल वर्क नेट साड़ी के साथ साटन फैब्रिक का ब्लाउज मैच करेगा। आप स्लीवलेस या फुल स्लीव्स ट्राई कर सकती है। यह साड़ी आपको 2000-5000 तक में आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ पोल्की या फिर डायमंड जूलरी ट्राई करें।

फ्लोरल नेट साड़ी

नेट फ्लोरल डिजाइन साड़ी हर महिला को सूट करती है। यह साड़ियां आपको किसी भी ओकेजन पर सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बना सकती हैं। अगर आप भी फ्लोरल नेट साड़ी कैरी करने का प्लान कर रहीं हैं तो इसके साथ आप पोल्की के अलावा कुंदन और अनकट स्टोन जूलरी ट्राई कर सकती हैं।

25 6

मेकअप बेस ग्लॉसी और लिप कलर बोल्ड कॉम्प्लीमेंट करेगा। यह साड़ी आपको 2000-3000 में मिल जाएगी। इसके साथ आप स्लीवलेस या प्लेन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments