जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: एक टीवी कलाकार ने गुलदार को खेत से कंधे पर उठा लिया। जबकि गुलदार के पास जाने से वनीय कर्मी व ग्रामीण डरते रहे। कलाकार ने वन विभाग के कर्मचारियों को डरपोक बताया।
शनिवार को गांव भिक्कावाला में गांव जमुनावाला निवासी किसान रणधीर के खेत में एक पेड़ पर गुलदार बैठा होने की सूचना मिली। इस दौरान आस पास के लोग एकत्र हो गए। इसकी सूचना वन विभाग के अफसरों को दी गई। वनीय अफसर मौके पर पहुंचे। लेकिन गुलदार के पास कोई जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
इस दौरान गांव जामनवाला निसासी जगतार सिंह ने हिम्मत दिखाई। जगतार सिंह कई टीवी सीरियल में काम कर चुका। जगतार सिंह ने खेत में मृत पड़े गुलदार को कंधे पर उठाकर ले आया। इस दृष्य को देख सबके होश उड़ गए। जगतार सिंह ने सभी वनीय अफसरों को डरपोक बताया।
अधिक जानकारी हेतु पढ़ें दैनिक जनवाणी