Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurजल जीवन मिशन का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

जल जीवन मिशन का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

नागल: राज्य पेयजल व स्वच्छता मिशन नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जल जीवन मिशन हर घर जल के अंतर्गत दो दिवसीय विकास खंड स्तरीय तकनीकी प्रशिक्षको का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दूसरे दिन बोलते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रणव चौधरी ने कहा कि शासन की ओर से प्रत्येक गांव में स्वच्छ जल हेतु टंकी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने सभी से पानी का सदुपयोग कर पानी की बर्बादी होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जल है तो कल है क्योंकि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। उन्होने सभी से पानी को बर्बाद न करने की बात कही जल बचाने पर जोर दिया।

ब्लॉक कॉर्डिनेटर विवेक मेहरा व ट्रेनर नाहिद गजाला ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि पंप ऑपरेटर व मोटर मैकेनिक ट्रेड के प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि शासन की ओर से आई पेयजल टंकियों पर अनेकों ट्रेड के डिप्लोमाधारियों की नियुक्ति की जा रही है।

इस दौरान राजकरण चौधरी प्रधान, प्रमोद कुमार प्रधान, मुशर्रफ ताजपुर प्रधान, जितेन्द्र त्यागी, रजनीश प्रधान, मनोज प्रधान, अंबुज कुमार, प्रताप सिंह, अमरीश, आकाश, रामप्रकाश, अरुण गौतम, सन्नी भाटिया, सुमित कश्यप, राहुल , शेरसिंह, आर्यन , पप्पन, अजय , गौरव, राहुल, पवन, शाहरूख, बाबूराम, आदिल, शिवकुमार, प्रधुमन , मनीष कुमार, फरजान व अंकित आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments