जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने प्रदेश सरकार को सप्ताह में दो दिन तक लॉकडाउन लगाने के लिये मजबूर कर दिया है। शनिवार और रविवार को जहां लॉकडाउन रहेगा वहीं सोमवार को मेरठ के सभी बाजार बंद रहेंगे। इस तरह से सप्ताह में तीन दिन बाजार बंद रहेंगे।
कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। साथ ही यूपी के शहरों में नाइट कर्फ्यू की भी घोषणा की गई है। पूरे यूपी में शनिवार व रविवार को बंदी रहेगी। जबकि मेरठ में तीन दिन की बंदी यानी शनिवार व रविवार के साथ सोमवार को भी बंदी रहेगी।
इस दौरान जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी। प्रदेश सरकार ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इसके साथ ही सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। जिसका समय रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक का होगा।
यूपी सरकार के दो दिन लॉकडाउन की घोषणा के बाद अब बाजारों की साप्ताहिक बंदी सोमवार तक होगी। यानी शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के चलते सभी बाजार अब सप्ताह में लगातार तीन दिन बंद रहेंगे। जनपद में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापारियों से जनपद के सभी बाजारों में स्वेच्छा से सोमवार को साप्ताहिक बंदी रखने की अपील की थी। इन हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती करने का निर्णय लिया। वहीं, डीएम के. बालाजी ने जनपद में लगने वाली सभी साप्ताहिक पैठों पर रोक लगा दी है।