जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: थाना कोतवाली शहर के अंतर्गत ओमेंद्र सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र उमेश कुमार (इनकम टैक्स आफिसर जनपद मुरादाबाद) निवासी इन्द्रलोक कालोनी, जोनी उम्र 32 वर्ष पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम बसेडा थाना किरतपुर, अमित उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र स्व भीषम सिंह निवासी मौहल्ला ज्ञानविहार थाना कोतवाली शहर गाडी से किरतपुर से बिजनौर आते समय थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम स्वाहेड़ी पर स्थित बिजली घर के पास गाडी का संतुलन बिगड जाने से पलट गई, जिसमें अमित उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा ओमेन्द्र सिंह व जोनी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पूरी खबर की जानकारी के लिए जनवाणी पढे
अभिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552