- एक गंभीर जिला अस्पताल किया रेफर
जनवाणी टीम |
बिजनौर/ जलीलपुर: जलीलपुर क्षेत्र के नाईपुरा उर्फ जुझारपुरा निवासी दिनेश के दामाद कृष्णपाल पुत्र रमेश निवासी थाना धनौरा जिला अमरोहा अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ सोमवार को देर रात बाइक पर सवार होकर ब्लाक जलीलपुर अपनी दवाई लेने जा रहे थे।
सब्दलपुर तेली पास माहू निवासी मंगलू का पुत्र ताहिर हुसैन अपनी बाइक से चांदपुर अपने कमरे पर जा रहा था। सब्दलपुर तेली के सामने दोनों बाइक आमने -सामने टकरा गई। महिला सहित दो ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को चांदपुर अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। तीसरे व्यक्ति की हालात गंभीर देखते हुये जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1