- यूपीनेडा की टीम ने प्रोजेक्ट के संबंध में सर्वे करके रिपोर्ट शासन को भेजी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रेस्को मोड योजना के अंतर्गत अब स्कूल-कालेजों की छतों पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इस सिलसिले में मेरठ स्थित मेडिकल कालेज की छतों का सर्वे कराकर शासन को स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी प्रमोद भूषण शर्मा ने बताया कि इस योजना में निवेश करने वाला निवेशक अच्छी खासी आय प्राप्त कर सकेगा।
वहीं मेडिकल कालेज को लगभग आधे खर्च में बिजली मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मेडिकल कालेज में करीब दो मेगावाट बिजली की खपत होती है। सर्वे के दौरान पाया गया कि कालेज परिसर में दो मेगावाट का प्लांट लगाने के लिए छत भी उपलब्ध है। अभी मेडिकल कालेज को सात रुपये यूनिट की दर से ऊर्जा निगम से बिजली लेनी होती है। यह प्लांट लग जाने के बाद यूनिट की दर आध्ी तक हो जाएगी।
इस प्लांट में निवेशक को पांच-छह करोड़ रुपये लगाने होंगे। जिसकी एवज में वह दो मेगावाट बिजली का उत्पादन करके हर महीने भारी भरकम कमाई कर सकेगा। जबकि 50 प्रतिशत तक बिल कम होने का लाभ हासिल करने वाले मेडिकल कालेज को कोई राशि खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए यूपीनेडा की निगरानी में कालेज प्रबंधन और निवेशक के बीच 25 साल के लिए करार किया जाएगा।
यह योजना अन्य कालेजों में भी लागू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बीच चालू वित्तीय वर्ष में सोलर रूफटॉप प्रोग्राम फेज-2 के लिए प्रदेश भर में 50 से अधिक ठेकेदारों का पंजीकरण हो चुका है, इनमें दो कंपनियां मेरठ की भी शामिल हैं। इस योजना को लेकर छोटे घरेलू और वाणिज्यिक कनेक्शन धारकों की ओर से पंजीकरण का सिलसिला जारी है।
ऊर्जा संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन
यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी प्रमोद भूषण शर्मा ने बताया कि निदेशालय की ओर से प्रदेश भर में ऊर्जा संरक्षण के संदर्भ में विद्यार्थियो को जागरूक करने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सीडीओ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी निदेशालय की ओर से पत्र लिखकर अवगत कराते हुए सहयोग मांगा गया है।
यूपीनेडा की ओर से तीन संवर्गों में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। जनपद से हर संवर्ग से पांच-पांच पेंटिंग चयनित करके मुख्यालय भेजी जाएंगी। पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ-साथ पेंटिंग प्रतियोगिता में सर्वाधिक संख्या में प्रतिभागिता सुनिश्चत कराने वाले संबंधित जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं यूपीनेडा के जनपदीय अधिकारी को भी 14 दिसम्बर को ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।