Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

हापुड़ अड्डा चौराहे की दो तस्वीर…

  • शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू, फिर भी वाहन चालक हुए बेपरवाह

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर में इंटीगे्रटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) को शुरू हुए लगभग दो महीने होने जा रहे हैं। आठ चौराहों पर यह व्यवस्था शुरू की गई। खुशनसीब रहा जागृति विहार का वो कार सवार, जिसका बीते 20 अगस्त को, व्यवस्था लागू होते ही तेजगढ़ी चौराहे पर लालबत्ती के बावजूद जेबरा क्रासिंग पार करते ही तत्काल आॅनलाइन 500 रुपये का चालान कट गया।

25 3

इस खबर ने अखबारों में खूब सुर्खियां बटोरीं। उस दौरान तीन दिन के अंदर यातायात नियम तोड़ने वाले अनेक लोगों पर जुर्माना लगा। अब यह सिस्टम उनके लिए कोई मायने नहीं रखता जो यह मान ले कि, ‘होगा सो देखा जायेगा’। लोगों में इसको लेकर अब कोई भय नहीं है। सामने लाल बत्ती हो, हेलमेट ना भी हो, जेबरा क्रासिंग पार कर लो, अपने वाहन को विपरीत दिशा से निकाल ले जाओ या दो पहिया वाहन पर तीन से पांच सवारी बैठा लो। इसका नमूना हैं यह दो तस्वीर…

  • पहली तस्वीर

गढ़ रोड से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति हापुड़ अड्डे पर इस सिस्टम का हमेशा पालन करता है। शायद अपनी जेब कटने का डर रहता है।

  • दूसरी तस्वीर

बेगमपुल से आने वाले लोग इस चौराहे पर कभी भी नियम को फॉलो नहीं करते। अनदेखा कर अपने गंतव्य की ओर बढ़ जाते हैं। जबकि जेबरा क्रासिंग पार करने पर 500, हेलमेट न पहनने पर 1000, विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर 2000 तथा दोपहिया वाहन पर तीन सवारी होने पर 1000 का जुर्माना है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img