Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurशादी में भात देने आए दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

शादी में भात देने आए दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

- Advertisement -
  • परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगा दिया जाम

जनवाणी संवाददाता |
 
बड़गांव: रोंगटे खड़ा कर देने वाला हृदयविदारक हादसा, रविवार को देवबंद मार्ग पर स्थित अन्नू सीमेंट भंडार के पास हुआ। यहां अपनी बुआ के यहां भात देने के लिए आए हुए दो युवकों की बाइक में कार की टक्कर लग गई। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए बड़गांव के महाराणा प्रताप चौक पर दोनों युवकों के शव को रखकर जाम लगा दिया। सीओ देवबंद रामकरण सिंह के आरोपियों को जल्द पकड़ने के आश्वासन पर एक घंटे के बाद जाम खोला गया। जाम के दौरान सड़क के दोनों साइड वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं।

कस्बा बड़गांव निवासी सावत्री पत्नी नफे सिंह के लड़के प्रदुमन का शनिवार को मढ़ा था। रविवार की सुबह बरात जानी थी। बुआ के यहां भात देने के लिए थाना नानौता क्षेत्र के गांव चोरा निवासी 22 वर्षीय सूरज पुत्र धीर सिंह व 24 वर्षीय उसके चचेरे भाई पंकज पुत्र महक सिंह शनिवार की शाम पहुंचे थे। शनिवार की देर शाम भात देकर वह सो गए। रविवार की सुबह दोनों भाई बाइक पर सवार होकर बड़गांव-देवबंद मार्ग पर स्थित महेशपुर गांव में किसी से मिलने चले गए। महेशपुर गांव में मिलकर बड़गांव में लौट रहे थे। दोनों जैसे ही बड़गांव देवबद मार्ग पर स्थित अन्नू सीमेंट भंडार के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी।

कार की टक्कर लगने से बाइक सड़क पर जा रही। भैंसा बुग्गी में जाकर लगी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भैसा बुग्गी की दोनों बूम टूट गई। सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। गुस्साए परिजनों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए बड़गांव के महाराणा प्रताप चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया।

जाम लगने के घंटों बाद रामकरण सीओ देवबंद के आरोपियों को जल्द पकड़े जाने का आश्वासन दिया। इस पर जाम को खोल दिया गया। इस मामले में सीओ देवबंद का कहना है कार चालक को कार सहित जल्द पकड़ लिया जायेगा। परिजनों में इस हादसे में दोनों युवकों की मौत को लेकर कोहराम मच गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments