Saturday, May 11, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorअनियंत्रित ओवरलोड ट्रक पलटा बाल बाल बचे राहगीर

अनियंत्रित ओवरलोड ट्रक पलटा बाल बाल बचे राहगीर

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता|

धामपुर नहटौर मार्ग पर ओवरलोड गन्ने से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की चपेट में आकर राहगीर चोटिल होने से बाल बाल बच गए। ट्रक पलटने पर पैदल चलने वालों की चीख-पुकार मच गई। बमुश्किल ट्रक के चालक को सकुशल बाहर निकाला गया।

दरअसल सोमवार को गन्ना क्रय केंद्र से एक ट्रक ओवरलोड गन्ना लेकर धामपुर शुगर मिल जा रहा था। जब वह धामपुर नहटौर मार्ग स्थित सुलभ शौचालय के पास पहुंचा तो ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जब ट्रक पलटा उसकी बगल में कुछ राहगीर पैदल चल रहे थे। जिससे राहगीरों में भगदड़ व चीख पुकार मच गई। काफी मशक्कत के बाद पलटे ट्रक से चालक अंकुर को सकुशल बाहर निकाला गया निकाला गया। उसे उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया।

ट्रक चालक ने बताया की सामने से आ रहे वाहन को बचाने की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। नागरिकों का आरोप है कि शहर के बीच से गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक निकाले जाने पर रोक है, बावजूद इसके दर्जनों गन्ने से लदे ट्रक शहर के बीच से होकर जाते हैं। जबकि गन्ना ढुलाई के लिए जैतरा मार्ग को सुरक्षित माना जाता है। लेकिन चालक मनमानी कर शहर के बीच से लेकर जाते है। पिछले वर्ष भी ट्रक के नीचे दबकर टीचर कालोनी के सामने एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। उधर एसडीएम धीरेंद्र सिंह का कहना कि इस संबंध में मिल प्रशासन से वार्ता की जाएगी। शहर में गन्ने से लदे ट्रकों की आवाजाही को रोका जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments