Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

छात्र और सिक्योरिटी गार्ड के बीच बढ़ बवाल, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। ग्रेटर नोएडा में स्थित जिम्स कॉलेज के हास्टल में छात्रों और सिक्योरिटी गार्ड के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में 15 छात्र घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार देर रात की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सिगरेट पीने को लेकर जिम्स कालेज में छात्र और सुरक्षा गार्ड में जमकर लाठी-डंडे चले। सुरक्षा गार्ड ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मारपीट की। मारपीट में 15 छात्र घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज की है। जानकारी के अनुसार राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉस्टल में एक छात्र सिगरेट पी रहा था।

हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड ने छात्र से सिगरेट पीने से मना किया था। इसको लेकर छात्र और गार्ड के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। सिक्योरिटी गार्ड ने फोन करके अपने पांच साथियों को मौके पर बुला लिया। हॉस्टल के कई छात्र भी मौके पर आ गए।

दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। छात्रों का आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड लाठी लेकर हॉस्टल के कमरे में घुस गए। छात्रों की जमकर पिटाई की। कई छात्र घटना में घायल हो गए। छात्र सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

छात्रों का कहना है कि लगभग 25 छात्र घायल हुए हैं। कई साथी ङर की वजह से ऊपर से कूदे हैं। लगभग 5 छात्रों के पैर में फ्रैक्चर है। छात्रों का आरोप है कि पहले भी दो तीन बार झगड़ा हो चुका है। जीबीयू के सिक्योरिटी गार्ड जीवीयू के छात्रों को बुला कर लाते हैं। इससे झगड़ा बढ़ता है। इस घटना को लेकर छात्र हंगामा कर रहे हैं।

03 8

जीबीयू स्थित जिम्स के छात्रावास में सुरक्षाकर्मियों ने एमबीबीएस छात्रों पर मामूली विवाद में हमला कर दिया। हमले में 25 छात्र घायल हो गए। छात्रावास में जमकर तोड़फोड़ के विरोध में एमबीबीएस छात्र धरने पर बैठ गए हैं।

पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। घायल छात्रों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों समेत 33 लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों की शिकायत पर 50-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एमबीबीएस स्टूडेंट के धरना प्रदर्शन के कारण ओपीडी बंद है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Sports News: एशिया कप 2025 से भारत के हटने की संभावना! BCCI ने पाकिस्तानी नेतृत्व पर जताई आपत्ति

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Shivangi Joshi: शिवांगी जोशी का जन्मदिन सेलिब्रेशन, रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने भी किया बर्थ डे विश

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB ALP 2025 Vacancy: आज बंद होगी आवेदन की अंतिम विंडो, रात इतने बजे तक करें Apply

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Saharanpur News: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: फतेहपुर थाना क्षेत्र के छुटमलपुर में...
spot_imgspot_img