Saturday, June 22, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमहिला मरीज की मौत पर जिला अस्पताल में हंगामा

महिला मरीज की मौत पर जिला अस्पताल में हंगामा

- Advertisement -
  • चिकित्सक पर लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह एक महिला मरीज की मौत को लेकर परिजनों ने हंगामा किया। उन्होंने एक चिकित्सक पर महिला को गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया। बाद में कुछ चिकित्सकों के समझाने पर परिजन शांत हुए और शव को ले गए। शनिवार की सुबह सदर रविन्द्रपुरी निवासी 40 वर्षीय किरन उर्फ गुड़िया पत्नी सुरेश की तबियत बिगड़ी। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां टीबी का मरीज होने की बात कहते हुए उसे टीबी वार्ड में भर्ती कर दिया। यहां एक चिकित्सक ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया और नर्स से एक इंजेक्शन लगाने को कहा।

नर्स ने इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के करीब एक घंटे बाद उसकी हालत बिगड़ गई। वह तड़पने लगी। उन्होंने डाक्टर से उसे कुछ और दवाइयां देने को कहा। परिजनों का आरोप है कि डाक्टर ने उसको नहीं देखा। चंद मिनटों बाद उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अपने रिश्तेदारों व पड़ोसियों को सूचित किया। मिनटों में बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होंने डा. रितेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इस बीच कई अन्य डाक्टर वहां पहुंचे उन्होंने चिकित्सक से महिला की बीमारी व कौन-सी दवाइयां दी गर्इं, इसकी जानकारी ली। उन्होंने परिजनों को समझाया कि महिला टीबी की मरीज थी। वह थायराइड और शुगर से भी पीड़ित थी। शुगर 490 होने की वजह से उसकी अचानक हालत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने मामले की जांच कराकर चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. सुदेश कुमार का कहना है कि उन्हें पता चला है कि किरन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के टीबी वार्ड में भर्ती किया गया था। क्योंकि वह टीबी की मरीज थी। उसे सही उपचार दिया जा रहा था, उसकी शुगर लेवल बहुत हाई था। इसी बीच उसने दम तोड़ दिया। गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप गलत है। अस्पताल में सभी योग्य चिकित्सक हैं।

कहासुनी में गोद से गिरकर मासूम की मौत

08 15

भावनपुर: थाना क्षेत्र के अब्दुलापुर स्थित खिरन्नी मोहल्ला में एक मासूम की गोद से गिरकर मौत हो गयी। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। खिरन्नी निवासी सलीम पुत्र जमील की पड़ोसी सोनू, नोरसैद पुत्रगण जमालू के साथ मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। दोनों पक्षों की कहासुनी की आवाज सुनकर सलीम की पत्नी अपने पांच माह के बच्चे को गोद में लेकर मौके पर पहुंच गई। जहां अचानक बच्चे अपनी मां की गोद से जमीन पर जा गिरा।

जिस पर बच्चे का जमीन पर पड़ी र्इंट से सिर टकरा गया। जिससे वह घायल हो गया था। वहीं, सुबह लगभग चार बजे के आसपास उसकी मौत हो गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर थाना प्रभारी संजय द्विवेद्वी ने मामले की जानकारी ली। पोस्टमार्टम कराने का प्रयास किया, लेकिन बच्चे की मां खुशनसीम ओर परिवार के अन्य सदस्यों ने कानूनी कार्रवाई करने से साफ इंकार करते हुए बच्चे का दफिना करा दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments