जनवाणी ब्यूरो |
ऋषिकेश: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क(एनआइआरएफ)द्वारा देश के सर्वोच्च 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची सोमवार को जारी कर दी गई। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश को इस बार देश के चुनिंदा 50 चिकित्सा संस्थानों में 14 वां स्थान हासिल हुआ है। पिछली बार एम्स ऋषिकेश 22 वें नम्बर पर था। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने इसे टीम वर्क से की गयी मेहनत का फल बताया है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश को देश के चुनिंदा 50 चिकित्सा संस्थानों में 14 वां स्थान हासिल हुआ है। शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग 2024 की सूची जारी की। उत्कृष्ट मेडिकल काॅलेजों की सूची में इस बार एम्स दिल्ली 94.46 स्कोर प्राप्त कर देश में पहले स्थान पर रहा है।
जबकि एम्स ऋषिकेश ने पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार बढ़त हासिल कर 63.16 स्कोर के साथ 14 वां स्थान हासिल किया है। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बने सभी छह एम्स संस्थानों की बात करे तो एम्स ऋषिकेश इन सभी मे पहला स्थान बनाने में कामयाब हुआ है। उल्लेखीय है कि एनआईआरएफ द्वारा कई श्रेणियों में देश के शैक्षणिक संस्थानों की लिस्ट जारी की जाती है। एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरूआत वर्ष 2016 में शुरू हुई थी।