Friday, March 29, 2024
HomeNational Newsसूचना सहायक पदों पर वैकेंसी, उम्मीदवार इस दिन से करें आवेदन

सूचना सहायक पदों पर वैकेंसी, उम्मीदवार इस दिन से करें आवेदन

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सूचना सहायक (Informatic Assistant) के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी, 2023 से rsmssb.rajasthan.gov.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 फरवरी, 2023 है। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड के इस भर्ती अभियान का उद्देश्य सूचनात्मक सहायक के पदों के लिए कुल 2730 रिक्तियों को भरना है।

आयु सीमा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सूचना सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदक उम्मीदवार की उम्र एक जनवरी, 2024 को 21 वर्ष से 39 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की सूचना सहायक (Informatic Assistant) भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक की डिग्री की होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया

राजस्थान सूचना सहायक की भर्ती के लिए आवेदक उम्मीदवार इस साल जुलाई में होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होंगे, जिसके बाद टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन का दौर शुरू होगा।

आवेदन शुल्क

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सूचना सहायक के पदों पर भर्ती के लिए अनारक्षित / बीसी / ईबीसी (क्रीमी लेयर) श्रेणी के उम्मीदवारों को 450 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि पिछड़ी जातियों / ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये लागू है। वहीं, एससी/एसटी वर्ग के आवेदकों को 250 रुपये शुल्क देना होगा।


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments