- एक मौके से फरार, पुलिस पार्टी को 25 हजार इनाम की घोषणा
जनवाणी संवाददाता |
गागलहेड़ी: थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर गौतस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए गौतस्कर का नाम शमशाद है। पुलिस ने शातिर गौतस्कर के पास से अवैध असलहा/कारतूस, गौकशी के उपकरण, 1 जिंदा गौवंश व 1 स्कूटी बरामद की है। मुठभेड़ में एक आरक्षी उत्तम राठी भी घायल हुआ है। एसएसपी ने गौकश को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार का नगद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।
बताया गया है कि गागलहेड़ी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि ग्राम चौरा खुर्द के पास गन्ने के खेत में शमशाद नाम का कुख्यात गौकश अपने एक साथी के साथ गौकशी करने के मकसद से जा रहा है। इस सूचना को उच्चाधिकारियों से साझा किया। इस पर एसएसपी ने तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सहारनपुर व क्षेत्राधिकारी सदर के सफल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गागलहेड़ी की टीम ने ग्राम चौरा खुर्द के जंगल में घेरबंदी की। पुलिस को देखते ही शमशाद और उसके साथी ने पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई।
पुलिस व गौतस्करों के बीच हुई फायरिंग में गौतस्कर शमशाद पुत्र शहजाद निवासी ग्राम हरौड़ा थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर घायल हो गया। साथ ही शहजाद का साथी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। फरार गौतस्कर को पकड़ने के लिए गन्ने खेत में कांबिंग की जा रही है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए गौतस्कर शमशाद व आरक्षी उत्तम राठी को ईलाज हेतु तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 3 जिंदा व 2 खोखा कारतूस, रस्सी से बंधा हुआ 1 जिंदा गौवंश, गौकशी के उपकरण तथा 1 एक्टिवा स्कूटी बरामद की है। बता दें कि पकड़ा गया अपराधी बेहद शातिर किस्म का है। इसके विरुद्ध गौकशी, पशु क्रूरता, गैंगस्टर, हत्या आदि के करीब एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें थानों में दर्ज हैं।