‘वेदा’ का विलेन अभिषेक बनर्जी

CineVadi

सुभाष शिरढोनकर

‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘ड्रीम गर्ल फ्रेंचाइजी’ और वेब सीरीज ‘टीवीएफ पिचर्स’, ‘पाताल लोक’, ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘राणा नायडू’ में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके टेलेंटेड एक्टर अभिषेक बनर्जी, ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ (2006) से की थी।
लेकिन उन्हें पहचान ‘टीवीएफ पिचर्स’ (2015-2022) में भाटी बनकर मिली. ‘जिसने दुनिया को बताया कि तू बियर है…’ वेब सीरीज में उनकी पंचलाइन, लोगों की जुबां पर चढ़ गई थीं। मिलने पर, एक्टर बनने मुंबई आए अभिषेक बनर्जी ने, फिल्मों के लिए होने वाले आॅडिशन्स प्रक्रिया को देखते हुए, फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में कास्टिंग असिस्टेंट के तौर पर काम शुरू किया। उसके बाद 2010 में अभिषेक ने खुद की आॅडिशन कंपनी खोल ली और फिल्म ‘नॉक आउट’ में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम शुरू करते हुए ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘डियर डैड’, ‘दो लफ्जों की कहानी’, ‘रॉक आॅन 2’, उमरिका, ‘गब्बर इज बैक’, ‘कलंक’, ‘ओके जानू’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘मिकी वायरस’ जैसी लगभग 50 से अधिक फिल्मों के लिए, एक्टर्स जुटाने का काम किया।

अमेजन प्राइम वीडियो पर साल 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में हथौड़ा त्यागी वाले विलेन के रोल के लिए उन्हें खूब वाह वाही मिली। जिस किसी ने इस किरदार में अभिषेक बनर्जी को देखा, वह उनके टेलेंट का कायल हो गया। इस रोल ने उन्हें मशहूर कर दिया और और देखते ही देखते वे स्टार बन गए। अभिषेक बनर्जी को फिल्म ‘स्त्री’ (2018) से पहचान मिली । हाल ही में अभिषेक, ‘स्त्री’ (2018) की सीक्वल फिल्म, ‘स्त्री 2’ (2024) में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ अपने बेहद पॉपुलर ‘जना’ के किरदार में दिखाई दिए। ‘स्त्री 2’ (2024) के अलावा अभिषेक बनर्जी, जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ के लीड रोल वाली निखिल आडवाणी व्दारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘वेदा’ (2024) में विलेन के किरदार में नजर आए। हालांकि अभिषेक द्धारा निभाया गया यह किरदार कोई टिपिकल विलन वाला किरदार नहीं था बल्कि जॉन के साथ इस किरदार के हालात कुछ ऐसे बनते हैं जिसमें सभी को अभिषेक का किरदार विलन जैसा लगने लगता है। अभिषेक बनर्जी की ‘स्त्री 2’ (2024) और ‘वेदा’ (2024), ये दोनों फिल्में एक ही दिन 15 अगस्त को रिलीज हुई।

janwani address 9

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पांच राज्यों में लागू होने जा रहा है सेकुलर सिविल कोड, पढ़िए- पूरी साइड स्टोरी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

Bijnor News: सेमिनार में सभी शिक्षकों ने अपने-अपने पर विचार प्रस्तुत किए

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: वीरा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट...

Bijnor News: अमला नदी में नहाने गए छात्र का शव बरामद

जनवाणी संवाददाता | अफजलगढ़: नगर के मोहल्ला किला में स्थित...

Uttarakhand News: दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है संस्कृत: धामी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: संस्कृत भारती अखिल भारतीय गोष्ठी में...
spot_imgspot_img