Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliशिक्षक पर 70.92 और स्नातक सीट पर 55.71 फीसदी मतदान

शिक्षक पर 70.92 और स्नातक सीट पर 55.71 फीसदी मतदान

- Advertisement -
  • जनपद में कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान
  • डीएम-एसपी ने किया मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण
  • शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने प्रशासन ने ली राहत की सांस

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की मेरठ खंड स्नातक और शिक्षक सीट के लिए मंगलवार को जनपद में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी जसजीत कौर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर निर्वाचन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने तक जनपद में शिक्षक सीट के लिए 70.92 तथा स्नातक सीट पर 55.71 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया।

मेरठ खंड स्नातक और शिक्षक सीट के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद में स्नातक निर्वाचन के लिए 13 तथा शिक्षक निर्वाचन को 6 मतदान केंद्रों पर प्रात: आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ। स्नातक सीट पर 30 प्रत्याशियों के लिए जनपद में जहां 9467 मतदाता थे, वहीं शिक्षक सीट पर 15 प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान के लिए 1668 वोटर थे। लेकिन ठंड और उत्साह की कमी के चलते पहले दो घंटे में मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही।

52

प्रात: 10 बजे तक शिक्षक के लिए 10.6 तथा स्नातक के लिए महज 6.6 प्रतिशत ही वोट पड़े। उसके बाद सूरज के चढ़ने के साथ-साथ मतदान ने भी रफ्तार पकड़ी। जिसके चलते दोपहर 12 बजे शिक्षक सीट पर 35.9 तथा स्नातक पर 20.6 प्रतिशत वोट पड़े। इसके बाद दोपहर 2 बजे शिक्षक सीट पर 58.39 और स्नातक सीट पर 36.56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम 4 बजे शिक्षक सीट पर मतदान का प्रतिशत 65.11 तथा स्नातक पर 47.64 प्रतिशत पहुंच चुका था।

इससे पूर्व जिलाधिकारी जसजीत कौर और पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने सुबह के समय सबसे पहले शामली शहर के वीवी इंटर कालेज में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान कर्मचारियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने पुलिस कर्मियों से कहा कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बडी नहीं होनी चाहिए।

इसके बाद डीएम-एसपी ने विकास खंड कार्यालय थानाभवन, ऊन तथा कैराना के अलावा नगर पालिका परिषद कांधला में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। शाम 5 बजे शिक्षक सीट पर 70.92 प्रतिशत तथा स्नातक सीट पर 55.71 प्रतिशत पर मतदान जाकर ठहरा। इस मेरठ खंड स्नातक और शिक्षक सीट पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली। मतदान के बाद कड़ी पुलिस सुरक्षा के बाद मतपेटियों को मेरठ में परतापुर स्थित कताई मिल के लिए भेजी गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments