जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में जल्द ही चुनाव कराए जाने के संकेतों के बीच चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को सोमवार को विज्ञान भवन में आमंत्रित किया है, जहां उनके बीच नई वोटिंग मशीन (New EVM) का तकनीकी प्रदर्शन दिया जाएगा।
नई ईवीएम प्रवासियों को मतदान केंद्र पर पहुंचे बिना वोट डाने में सक्षम बनाएगी, जिसे घाटी में चुनाव कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
हालांकि चुनाव आयोग ने इस बैठक या ईवीएम की प्रदर्शनी को अभी तक विधानसभा चुनाव से नहीं जोड़ा है। इन प्रदर्शनी के लिए पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस को भी न्योता भेजा जा चुका है। ऐसे में केंद्र सरकार के लिए यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि सोमवार को कौन सी पार्टियां आती हैं।