Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliसिक्का में बहुसेवा केंद्र और गोदाम निर्माण का शिलान्यास

सिक्का में बहुसेवा केंद्र और गोदाम निर्माण का शिलान्यास

- Advertisement -
  • ब्लॉक प्रमुख प्रति जयदेव मलिक ने किया शिलान्यास

जनवाणी संवाददाता |

शामली: भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत पैक्स को बहुसेवा केंद्र के रूप में विकसित करने एवं गोदाम निर्माण किये जाने के लिए शिलन्यास किया गया। मंगमवार को किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटिड शामली के अंतर्गत गांव सिक्का में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पैक्स को बहुसेवा केंद्र के रूप में विकसित करने और गोदाम निर्माण को शिलान्यास ब्लॉक प्रमुखपति जयदेव मलिक व कॉपरेटिव सोसायटी चेयरमैन प्रताप ताजपुर सिंभालका द्वारा नींव रखकर किया है।

उन्होंने कहा जल्द ही गोदाम बनाकर तैयार किया जाएगा जिसके बाद आसपास के किसानों को वही से खाद्य उपलब्ध होगा। 19 लाख 60 हजार की कीमत से लगभग 100 मीट्रिक टन क्षमता का गोदाम, कार्यालय, कंज्यूमर शॉप आदि का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर सिक्का ग्राम प्रधान सियाराम, संजीव ठेकेदार, बीरपाल, लवली, राजेंद्र, गुड्डु, मनजीत, अशोक, अरुण आदि किसान मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments