- शहर के प्रदूषण ने 10 वर्ष का तोड़ा रिकॉर्ड
- प्रदूषण स्वच्छ, बीमारी से बच सकेंगे शहरवासी
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है। वहीं, शहर क ी आबोहवा को भी बेहतर कर दिया है। इस आबोहवा के बेहतर होने के कारण महानगर में पिछले 10 वर्ष का रिकॉर्ड भी टूटा है। क्योंकि अभी तक महानगर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा है। कम नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि इस समय महानगर में प्रदूषण का स्तर मात्र 51 है। जिसके चलते महानगर में लोगों ने दम घुटने वाले प्रदूषण से राहत की सांस महसूस की है।
शहर में अंधाधुंध वाहनों के चलने और उनके धुएं के निकलने से प्रदूषण में इजाफा होना आम बात है। इसके अलावा औद्योगिक फैक्ट्री, कारखाने और सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों का प्रदूषण भरा जल भी प्रदूषण को बढ़ाने में हमेशा सहायक रहा है। इस प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एनजीटी के आदेश पर 32 विभागों को लगाया गया, लेकिन इसे रोकने में यह विभाग सहायक सिद्ध नहीं हुए हैं।
क्योंकि प्रदूषण लगातार बढ़ता गया और प्रदूषण के बढ़ने का असर मानव जीवन के स्वास्थ्य पर भी साफ पड़ने लगा। जिससे लोग बीमारी का शिकार होने लगे, लेकिन बरसात के मौसम में बारिश का दौर शुरू हुआ। हालांकि इस बार बारिश अधिक होने की उम्मीद थी, लेकिन उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई, लेकिन उसके बाद भी इस बारिश ने महानगर की हवा को बेहतर और स्वच्छ कर दिया।
अगर प्रदूषण विभाग के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो उससे साफ जाहिर होता है कि इस बार शहर के प्रदूषण ने पिछले 10 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ा है। क्योंकि जो प्रदूषण का स्तर शहर का चल रहा है। वह सामान्य से भी बेहद कम है। शहर के तीन स्थानों पर प्रदूषण को मापने के लिए इक्यूमेंट लगा रखे है। उनके मुताबिक उन स्थानों पर भी बेहतर स्तर चल रहा है। अगर प्रदूषण का स्तर यही रहा तो आने वाले दिनों में इस शहर के बाशिंदे बीमार होने से बच जाएंगे।
अभी 10 दिन तक बारिश का ले सकेंगे आनंद
सावन के महीने में बारिश का दौर लगातार जारी है। रुक-रुक बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिल रही है, लेकिन बारिश के साथ-साथ उसम का प्रकोप भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को अब 10 दिन तक बारिश का आनंद ले सकेंगे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 10 अगस्त तक बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा।
राजकीय मौसम वैधशाला पर दिन का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्र्रता 97 एवं न्यूनतम आर्द्रता 77 प्रतिशत दर्ज की गई। बारिश सुबह 6.3 मिमी एवं शाम को 6.6 मिमी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा। जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
वेस्ट यूपी में ही हुआ प्रदूषण का स्तर बेहतर
इस बार मौसम ने वेस्ट यूपी के ही प्रदूषण के स्तर को कम किया है। जो आंकड़े है। उन आंकड़ों के मुताबिक अब वेस्ट यूपी में प्रदूषण की रोकथाम चल रही है। सामान्य से भी प्रदूषण का स्तर है। जिसके चलते लोगों को परेशानी से बचा जा सक ता है।
शहर के स्थानों का प्रदूषण स्तर
पल्लवपुरम 55
गंगानगर 57
जयभीमनगर 40
इन शहरों में प्रदूषण का स्तर
मेरठ 51
मुजफ्फरनगर 69
गाजियाबाद 76
ग्रेटर नोएडा 87
शामली 62
बागपत 55
सहारनपुर 49
हापुड़ 56